Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessबढ़ाई गई Cyberpunk 2077 की रिलीज डेट, दर्शकों को करना पड़ेगा लंबा...

बढ़ाई गई Cyberpunk 2077 की रिलीज डेट, दर्शकों को करना पड़ेगा लंबा इंतजार

Cyberpunk 2077 कई समय से इंतजार कर रहे थे दर्शक की उनकी मनपसंद गेम जल्द आने वाली है पर्दे पर, पर सूचनाओं से पता चला है कि साइबेरपक की रिलीज डेट को स्थगित कर दिया गया है। आईए जानते हैं अब कब होगी गेम रिलीज।

- Advertisement -

सबसे पहले अनुमान की गई रिलीज तारीख सितंबर 2020 तक मानी गई थी लेकिन उसे समय से लेकर अब तक रिलीज डेट की कोई जानकारी नहीं मिली। ऐसे में कुछ लोग डेवलपर को दोष देते हैं तो कुछ वित्तीय कारणों पर संदेह करते हैं। सीडी प्रॉजेक्ट रेड साइबरपंक 2077 की गुत्थियों पर लागातार काम चल रहा है।

अब तक का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला गेम Cyberpunk 2077

सबसे पहले तो आपको बता दे साल का सबसे प्रशिक्षित गेम है साइबरपंक 2077। इसके विस्तृत ग्राफिक्स को युवाओं द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। इसमें अभिनय करने वाले सिलेब्रिटीज को लेकर पहले भी हंगामा हो चुका है। सेलिब्रिटीज को जो चेहरे दिए गए हैं और जो कहानी का पत्र उन्हें प्ले करना है वह किसी न किसी रूप में चर्च का कारण हमेशा ही रहा है।

Cyberpunk 2077

- Advertisement -
THS
THShttp://tazahindisamachar.com
ताज़ा हिंदी समाचार 2014 से हिंदी मीडिया जगत में बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। इंडिया में सभी राज्यों के राजनैतिक घटनाक्रम के साथ सोशल जगत पर भी फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और गुजरात सहित देशभर के हिंदी भाषी राज्यों को हर खबर तक पहुंचाने की कोशिश करना भी उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular