Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessसस्ते हुए DAP के दाम, किसान भाइयों को मिलेगी तुरंत डिलीवरी

सस्ते हुए DAP के दाम, किसान भाइयों को मिलेगी तुरंत डिलीवरी

नई दिल्ली। भारत जहां पर लोगों का जरिया ज्यादातर कृषि है और इस व्यवसाय को बढ़ाने के लिए केन्द्रीय सरकार हमेशा से ही आर्थिक मदद करती आई है। अब एक बार फिर से किसान भाइयों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। खेती के लिए डीएपी फर्टिलाइजर (डायमोनियम फॉस्फेट फर्टिलाइजर) का इस्तेमाल करना अब किसानों को उतना भारी नही पड़ेगा, क्योकि इसकी कीमतों में कमी की जा रही है। अब पूरे देश में किसानों को डीएपी खाद जारी किए जाने वाले एक ही दाम पर मिलेगी।

- Advertisement -

पूरे देश में किसानों में खाद ( DAP Fertilizer Price ) की कीमतों में परेशानी को देखते हुए  इफको ने डीएपी (डायमोनियम फॉस्फेट फर्टिलाइजर) की कीमतों को निर्धारित करके इस समस्या का समाधान कर दिया है। आपको बता दें कि नई कीमतों में इफको की ओर से भी कुछ बढ़ोतरी की गई है। आइए देखें कितनी हुई बढ़ोत्तरी।

इस साल सरकार ने सिंगल फॉस्फेट फर्टिलाइजर (DAP Fertilizer Price) की कीमत में पिछले साल के मुकाबले 151 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी की है। इस साल किसानों को 50 किलो सिंगल फॉस्फेट उर्वरक के लिए 425 रुपये का भुगतान करना होगा।

- Advertisement -

फर्टिलाइजर (इफको फर्टिलाइजर) की बैठक में लिया गया फैसला

हम आपको बता दे की अबी हाल ही में हुई डीएपी उर्वरक समन्वय की बैठक में निर्णय लिया गया कि सिंगल सुपर फास्फेट की एक बोरी 274 रुपये की जगह 425 रुपये में मिलेगी। यानी अब 151 रुपये महंगी मिलेगी और दानेदार खाद 304 रुपये की जगह 425 रुपये में मिलेगी! अब इसकी कीमत 161 रुपये ज्यादा (Diammonium फॉस्फेट Fertilizer Price) होगी

डीएपी खाद की कीमत हुई कम

इफको के अधिकारियों ने बताया है कि इफको डीएपी उर्वरकों की कीमतों इस साल की शुरुआत में प्रति बोरा 1200 रुपये के हिसाब से बिकती थी। जिसके बाद बोरी के हिसाब से 1700 रुपए दिए गए और फिर इसकी कीमत र अधिक बढ़कर 1900 रुपए कर दी गई! किसानों की इस परेशानी को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीएपी खाद की कीमतों को कम करके किसान भाइयों का बोझ हल्का किया है। इसके लिए उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए किसान भाइयों को मात्र 1200 रुपये में डीएपी (डायमोनियम फॉस्फेट) खाद देने का फैसला किया है.

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular