Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessDSLR जैसे कैमरे और 4K जैसी क्वालिटी ने Vivo को बनाया सरताज,...

DSLR जैसे कैमरे और 4K जैसी क्वालिटी ने Vivo को बनाया सरताज, 5G मुकाबले में सैमसंग की उडी नींद

नई दिल्ली।  मोबाइल फोन्स बाजार में इन दिनों Vivo अपने एंडवास फीचर्स वाले स्मार्टफोन  को पेश करके काफी धूम मचा रहा है। हर जगह vivo कंपनी के इस खास फोन्स की चर्चा हो रही है। क्योकि vivo कंपनी ने अब उड़ने वाला Flying Drone Camera वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जिसके फीचर्स को देख हर कोई हैरान हो रहा है, और इस फोन को खरीदने की होड़ लगने लगी है।

- Advertisement -

एक खबर के मुताबिक पता चला है कि विवो जल्द ही अपना फ्लाइंग ड्रोन कैमरा लॉन्च करने वाला है।इस खबर के सामने आने के बाद से सभी अन्य मोबाइल कंपनियों के बीच हड़कपं मच गया हैं क्योंकि भारत में ये पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें पहला फ्लाइंग ड्रोन कैमरा होने वाला है. विस्तार से जानते हैं कि आपको इस फ्लाइंग ड्रोन कैमरे में क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं। आइए जानते है इसके बारे में..

Vivo Drone Flying Smartphone फीचर्स

Vivo Drone Flying Smartphone के फीचर्स की बात करें तो इस शानदार स्मार्टफोन में इसकी स्क्रीन 6.7 इंच की सुपर एमोलेड फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ देखने को मिलेगी। जो 1440 x 3200 पिक्सल रेजोल्यूशन और 44hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 16GB रैम और 128GB  इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।

- Advertisement -

Vivo drone flying camera phone की कैमरा क्वालिटी बेहद खास

Vivo drone flying मोबाइल का कैमरा इस बार दूसरे फोन से सबसे खास देखने को मिलेगा। इसमें 200 megapixel का ड्रोन कैमरा Mobile के अंदर मौजूद होगा। इसके अलावा यह मोबाइल पीछे की तरफ तीन कैमरे से लैस होगा। जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड इसमें देखने को मिल सकता है।

Vivo drone flying camera phone की बैटरी

Vivo drone flying camera phone स्मार्टफोन में 5000mah की पावरफुल बैटरी दी जा रही है जो की काफी ज्यादा दमदार तो है ही साथ ही इसमें कई सारे फीचर भी दिए जाते है और साथ ही इसमें 120 वाट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी जाती है साथ ही इसमें ब्लूटूथ वाईफाई भी उपलब्ध है।

Vivo drone flying camera phone की कीमत

Vivo drone flying camera phone की कीमत  के बारे में बात करे तो कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी तक कोई खुलासा नही किया है लेकिन संभावना यह जती जा रही है कि यह फोन लगभग ₹30000 के कीमत के साथ पेश किया जा सकता है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular