Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessइस 12 वी पास लड़के के जुगाड़ से आया गाँव में बिजली,...

इस 12 वी पास लड़के के जुगाड़ से आया गाँव में बिजली, पढ़ें पूरी खबर

Electricity Project: वैज्ञानिक कई सारे काम करते हैं जिसके बारे में हमे पता लग जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे युवक के बारे में बताने वाले है जिसके कारनामे के बारे में शायद आप में से बहुत कम लोग जानते है. आपको जानकार हैरानी होगी कि इस युवक को इसके लिए पैसे भी मिले है. जी हाँ दरअसल इस युवक ने हज़ारों लोगों कि परेशानी को हल कर लिया है. जी हाँ इस वैज्ञानिक ने बहुत ही कमाल कर दिखाया है. इस युवक ने 24 घंटे के अंदर मुफ्त बिजली दी है. जी हाँ इस युवक ने 24 घंटे तक मुफ्त बिजली देने का काम किया है और एक गाँव को रौशन कर दिया है.. यही नहीं उस शख्श को सम्मानित भी किया गया है. चलिए आपको इस युवक की पूरी कहानी बताते है.

- Advertisement -

गाँव के लड़के ने कर दिखाया कारनामा

किसी भी चीज़ की खोज करना बहुत बड़ी बात है. लेकिन क्या आपको लगता है की कोई भी खोज को सिर्फ और सिर्फ वैज्ञानिक कर सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल आपकी जानकरी के लिए बता दे एक 28 साल के युवक ने अपने जुगाड़ से साइंस का उपयोग करके यूट्यूब की मदद से टरबाइन तकनीक सीख ली. इसके बाद टरबाइन स्थापित करने के लिए गांव के ढलानवाली जगह पर एक गड्ढा खोदा. इस तरनीक की सहायता से उसने गांव में 24 घंटे तक मुफ्त बिजली आने लगी. सबसे बड़ी बात तो ये है की इन सभी चीजों का खर्चा सिर्फ और सिर्फ 12 हजार रुपये आए. इससे 2500 बॉट की बिजली उत्पन्न हुई है.

युवक का नाम कमिल है. कमिल ने सबसे पहले यूट्यूब पर टरबाइन बनाने का तरीका सीखा. इसके बाद साल 2014 में उन्होंने इस प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गांव के पास कच्चा बांध बनाया और ऑयरा झरिया नदी का पानी रोक दिया गया. इसके बाद करीब उन्होंने लगभग 100 फीट की गहराई का गड्ढा खोदकर उसमें टरबाइन स्थापित किया.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular