आपको बता दें की सरकार ने देश की महिलाओं के लिए फ्री सिलाई मशीन योजना को चलाया हुआ है। पिछले काफी समय से इस योजना में निरंतर आवेदन किये जा रहें थे लेकिन अब सरकार की और से इस योजना की आखरी तारीख को घोषित कर दिया गया है। इस योजना का लाभ लेकर महिलायें अपने घर पर रहकर ही सिलाई का कार्य कर सकती हैं तथा अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकती हैं। आइये अब आपको इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

मिलेगा पैसा और सर्टिफिकेट

आपको बता दें की इस योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी हुई है ताकी महिलायें आर्थिक तौर पर सशक्त बन सकें। इस योजना में महिलाओं को 15000 रुपये की धनराशि को दिया जाता है ताकी वे सिलाई मशीन को खरीद कर अपना कार्य शुरू कर सकें।

इस योजना में महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण भी दिया जाता है ताकी वे सिलाई के कार्य को अच्छे से कर सकें। प्रशिक्षण के बाद में महिलाओं को सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। आपको बता दें की प्रशिक्षण के दौरान भी महिलाओं को 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से सरकार पैसा देती है। यह प्रशिक्षण 5 दिन से लेकर 15 दिन तक का होता है।

अंतिम तारीख तथा पात्रता

आपको बता दें की पहले इस योजना की अंतिम तारीख 15 फरवरी थी लेकिन अब इसको बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है। अतः यदि आपने इस योजना में आवेदन नहीं किया है तो आप 31 मार्च तक इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। पात्रता की बात करें तो बता दें की इस योजना में महिलाओं के साथ ही पुरुष भी आवेदन के पात्र माने गए हैं।

इस योजना में एक परिवार से सिर्फ एक ही व्यक्ति आवेदन कर सकता है। आवेदन कर्ता की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन कर्ता के पास में अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड में जुड़े सभी सदस्यों के आधार कार्ड, मोबाइल नंबर तथा बैंक खाता नंबर आवश्यक है।

इस प्रकार करें ऑनलाइन आवेदन

इसके लिए आप सबसे पहले पीएम विश्वकर्मा योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं। अब आप होमपेज पर दिए ‘अप्लाई ऑप्शन” पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपने आधार और मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन को पूरा करें। अब फॉर्म को ध्यान से पढ़कर भर दें। मांगे गए दस्तावेजों की पीडीएफ फाइल कोल अपलोड करें। अब आपका आवेदन पूरा हो जाता है। इस सरल तरीके से आप अपने आवेदन को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।