Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessलग्जरी फीचर्स और दमदार इंजन वाली इलेक्ट्रिक सेडान हुई लांच, जानें इसकी...

लग्जरी फीचर्स और दमदार इंजन वाली इलेक्ट्रिक सेडान हुई लांच, जानें इसकी कीमत

चीनी कार बनाने वाली कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने भारतीय बाजार में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक सेडान कार BYD Seal को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इसके आकर्षक लुक, दमदार मोटर और बेहतर रेंज के साथ पेश की गई थी ये इलेक्ट्रिक कार, जो कि दो अलग-अलग बैटरी पैक में मिल रही है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 41 लाख रुपये तय की गई है।

- Advertisement -

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BYD की तरफ से इंडियन मार्केट में पेश की जाने वाली ये तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। इससे पहले कंपनी e6 एमपीवी और Atto 3 एसयूवी को पेश किया गया था। कंपनी इस कार को इम्पोर्ट करके भारतीय बाजार में लेकर आ रही है। इसलिए ही इसकी कीमत ज्यादा है, लेकिन बीवाईडी भारत में जल्द अपना मैन्युपैक्चरिंग प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है और इसके लिए कंपनी ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी रख दिया था।

BYD सील कैसी है

इस कार में कूप-जैसी ऑल-ग्लास रूफ, फ्लश-फिटिंग दरवाज़े के हैंडल, स्वेप्ट बैक LED हेडलैम्प्स, बूमरैंग-शेप के LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स और बंपर पर पूरी चौड़ाई तक फैले हुए LED लाइट्स दिए गए हैं। इसमें पीछे की तरफ लाइट बार के साथ 19 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कंपनी इस कार को कुल चार रंगों आर्कटिक ब्लू, ऑरोरा व्हाइट, अटलांटिस ग्रे और कॉसमॉस ब्लैक में पेश कर चुकी है।

- Advertisement -

BYD सील का इंटीरियर

इस कार में अंदर की तरफ सेंटर कंसोल में रोटेटिंग 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट दिया है, जिसमें ड्राइवर को 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले भी दिया है। इसके अलावा गाड़ी में Atoo 3 की तरह, सील का केबिन, सेंटर कंसोल में एक क्रिस्टल टॉगल ड्राइव सेलेक्टर और हॉट विंडस्क्रीन, ऑडियो सिस्टम के लिए वॉल्यूम कंट्रोल, दो वायरलेस चार्जिंग पैड आदि दिए गए हैं। इसमें आपको पीछे की सीटों में 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग फ़ंक्शन के साथ एक पावर्ड टेलगेट दिया गया है।

BYD सील के ख़ास फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार में आपको इलेक्ट्रॉनिकली एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डुअल-ज़ोन AC, हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीटें, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 10 एयरबैग, हिल होल्ड के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ऑटोमेटिक वाइपर, एक 360- डिग्री कैमरा के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) टेक्नोलॉजी दी है।

BYD Seal के वेरिएंट्स की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार के डासनमिक वेरिएंट की कीमत 41 लाख रूपये, प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 45.55 लाख रूपये और परफॉर्मेंस वेरिएंट की कीमत 53 लाख रूपये है।

- Advertisement -
Snehlata Sinha
Snehlata Sinhahttps://www.tazahindisamachar.com/
मैं स्नेहलता सिन्हा, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं और इस फील्ड में मुझे लंबा अनुभव हो चुका हैं। फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स, बॉलीवुड गॉसिप और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैंने न्यूज़-24 में एक इंटर्न के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, अब मैं पिछले ढाई साल से timesbull.com के हिंदी समाचार पोर्टल पर कार्यरत हूं। मेरे द्वारा बताई गई टिप्‍स और न्यूज़ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular