आपको बता दें की वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख रहने के बाद बीते बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने दाम 400 रुपये की गिरावट के साथ 65,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए। जब की पिछले कारोबारी सत्र में सोना 66,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

बता दें की चांदी के दामों में भी 600 रुपये की गिरावट आई गई। जिसके बाद में चांदी 75,300 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जब की पिछले कारोबारी सत्र में यह 75,900 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस जानकारी को सांझा किया है।

ग्लोबल मार्केट में हुई गिरावट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने इस बारे में बताते हुए ” दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने के डैम 66,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे। जो की पिछले बंद भाव से 400 रुपये कम थे। जब की अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में 24 कैरेट सोना 2,160 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। जो की पिछले बंद भाव से 17 डॉलर कम था।

असल में उम्मीद से अधिक अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई। इससे आगामी महीनों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक नीति में नरमी लाने की उम्मीदों को भी झटका लगा है। चांदी भी गिरावट के साथ 24.22 डॉलर प्रति औंस पर रही। जब की पिछले कारोबार में यह 24.44 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।”

वायदा कारोबार में सोने में तेजी

आपको बता दें की बुधवार को वायदा बाजार में सोने की कीमतों में 60 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई। जिसके बाद वे 65,541 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 60 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,541 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 16,600 लॉट का कारोबार हुआ। एक्सपर्ट का कहना है की कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने सोना वायदा की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।