नई दिल्ली। शादी के इस सीजन में सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver price) में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसमें कभी इसके दाम तेजी से ऊपर की ओर जा रहे है तो कभी एकदम नीचे गिरते नजर आ रहे है। इसके बीच एक बार फिर से सोनें की कीमतों में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।

इस सप्ताह के पहले दिन जहां सोनें की कीमतें कम हुई है तो वही दूसरी ओर चांदी का भाव भी गिरता हुआ नजर आया है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 5 मार्च 2024 को सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।

दस ग्राम सोने की कीमत कम होकर 64,000 रुपये पर पहुंची है। जबकि 22 कैरेट सोने की औसत कीमत 58,740 रुपए के करीब की दर्ज हुई है। यदि आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके पास यह सुनहरा मौका है। हालांकि, खरीदारी करने से पहले आपको एक बार रेट जरूर जान लेना चाहिए।

आज क्या है सोने की कीमत?

अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज यानी 5 मार्च को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 63219 रुपये प्रति 10 ग्राम है। तो वहीं,22 कैरेट प्योरिटी वाले सोने की कीमत 58141 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इसके अलावा 18 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 47605 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 14 कैरेट प्योरिटी वाले सोने का भाव 37132 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि एक किलो चांदी की कीमत 70518 रुपये है।

दिल्ली में क्या है सोने का भाव

यदि आप दिल्ली से सोना खरीद रहे है तो  दिल्ली में 22 कैरेट वाला सोना 10 ग्राम लगभग 58,890 रुपये और 24 कैरेट सोने की समान 64,230 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

मुंबई में सोने के रेट

वही मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 58,740 रुपये है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 64,080 रुपये है।

अहमदाबाद में सोने के दाम

अहमदाबाद में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 58,790 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 64,130 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

चेन्नई में सोने की कीमत

चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 59,390 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 64,790 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

कोलकाता में सोने के दाम

कोलकाता में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 58,740 रुपये है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 64,080 रुपये है।