नई दिल्ली।Gold Silver Price 1 April: सोने-चांदी की कीमतें अब गटने के बजाए तेजी से आसमान को छूते नजर आ रही है। जिसमें इस वित्त वर्ष के पहले दिन एमसीएक्स पर सोना की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। जिसके चलते यह नया इतिहास बन गया है।

इस समय सोने का भाव 68830 रुपये के स्तर को पार गया है। वही चांदी भी अपने स्तर को पार करते हुए 75692 रुपये के करीब पहुंच गई हैं।

तेजी से बढ़ रहे सोनो चादीं की कीमतों का कारण मध्य एशिया में भू-राजनीतिक तनाव का बढ़ना और ब्याज दरों पर अमेरिका के रुख के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ बढ़ते हुए 2,259 डॉलर प्रति औंस के नए उच्चतम स्तर को पार कर गया हैं।

सोने की आज की कीमत देखें तो यह लगभग 2,233 डॉलर प्रति औंस के रेट पर खुला है, लेजिसके तहत यह तेजी के साथ 2,259 डॉलर के इंट्राडे हाई को छूते हुए नया रिकार्ड दर्ज किया है।

दूसरी ओर सर्राफा मार्केट में गुरुवार को 24 कैरेट सोना 67252 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। जबकि, चांदी 74127 रुपये प्रति किलो की रेट से बंद हुई थी। वहीं एमसीएक्स पर सुबह साढ़े नौ बजे के करीब 22 कैरेट गोल्ड का 5 जून का वायदा भाव 1.79 फीसद की छलांग लगाकर 68914 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। जबकि, चांदी का 3 मई का वायदा भाव करीब एक फीसद ऊपर 75780 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दर्ज किया गया था।