Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessपावर हाउस है गोरी नागोरी, धाकड़ झटकों ने बूढ़ों में दौड़ाया करंट

पावर हाउस है गोरी नागोरी, धाकड़ झटकों ने बूढ़ों में दौड़ाया करंट

नई दिल्ली। हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी के अलावा अब  एक से बढ़कर एक डांसर अपनी अदा का जलवा दिखाते नजर आ रही है। जिन्होंने कम समय में अपनी अदाओं के जलवे से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना लगी है। अब सपना चौधरी के बाद गोरी नागोरी के डांस लोगों के दिलों में छाए नजर आने लगे है। उनकी मचलती कमरिया को देख जवान से लेकर बूढ़ों तक में नया जोश देखने को मिलता है। गोरी नागोरी अपने डांस से सीधे सपना चौधरी के साथ मुस्कान बेबी जैसी जबरदस्त डांसरों को टक्कर देती नजर आ रही हैं। ऐसा ही एक डांस वीडियो इन दिनों गदर मचा रहा है।

- Advertisement -

वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में गोरी नागोरी आधी रात में ठंड के समय ऐसे मदमस्त ठुमके लगाती देखी जा रहीं हैं। जिसे देख दर्शक पसीने पसीने हुए जा रहे है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी किस तरह से उछलउछलकर गले से दुपट्टा उतारकर डांस करती नजर आ रहीं हैं। दर्शक भी उनके इस डांस को देखकर मदहोश होते नजर आ रहें हैं।

- Advertisement -

गोरी नागोरी को पसंद करते हैं लोग

गोरी नागोरी अपने बेहतरीन डांस से ज के समय में एक बड़ी सेलिब्रिटी की रूप में पहचानी जाने लगी है। गोरी को एरोबिक्स तथा बेली डांस में अच्छी पकड़ रखती हैं। उनके स्टेज तोड़ ठुमकों को देखकर दर्शक खुद डांस करने लगते हैं। सपना चौधरी के बाद अब गोरी नागोरी का नाम हरियाणवी डांस इंड्रस्टी में अपनी खास जगह बना रहा है।

गोरी नागोरी का डांस का जलवा अब देश मे ही नही विदेशो में भी देखन को मिल रहा है। गौरी ने अपने डांस शो के चलते छोटे पर्दे पर आन वाले रियलिटी शो  बिंग बॉस में भी अपनी खास पहचान बनाई है। सोशल मीडिया पर इनके डांस वीडियो आते ही वायरल हो जाते हैं। वहीं दूसरी और वे लाइव शो के दौरान भी अपने फैंस पर अपना जादू बिखेरती नजर आती हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular