Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessगोरी रानी ने ताऊ का हाथ पकड़ किया डांस, नोटों की हुई...

गोरी रानी ने ताऊ का हाथ पकड़ किया डांस, नोटों की हुई बरसात

Gori Rani Dance Video:गोरी रानी और गोरी नागोरी में बहुत सारे लोग कन्फ्यूज़ हो जाते है. कई सारे लोगों को लगता हैं की दोनों एक ही है. लेकिन ऐसा नहीं है. अभी हाल ही में एक वीडियो बहुत ही तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. अगर आपको लग रहा है ये वीडियो गोरी नागोरी की होने वाली है तो ऐसा नहीं है. ये वीडियो गोरी नागोरी की नहीं बल्कि गोरी रानी की होने वाली है.

- Advertisement -

इस वायरल वीडियो में आप खुद देखेंगे की उन पर कई सारे नोट उड़ाए गए है. यही नहीं इस वायरल वीडियो में उन का हाथ पकड़ एक ताऊ भी नाचे है. चलिए आपको इस वायरल वीडियो के बारे में डिटेल में बताते है.

Gori Rani Dance Video Viral

आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी हाल ही में एक वीडियो बहुत ही तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में आपको गोरी रानी पिंक कलर के ड्रेस में नज़र आने वाली है. उनकी इस वीडियो को अपलोड किए करीब 5 साल हो गए हैं. इस वीडियो में उनके द्वारा दिए जा रहे एक्सप्रेशन के कमाल के हैं.

- Advertisement -

इस वीडियो को जिस चैनल पर अपलोड किया गया है उस चैनल का नाम Dev Baghel hodaliya है. इस वीडियो पर लाखों के व्यूज आए हैं. इस वायरल वीडियो में गोरी रानी जिस गाने पर डांस कर रही है उस गाने का नाम तू ही लागे है. चलिए आपको इस वायरल वीडियो को दिखाते हैं.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular