नई दिल्लीः कोरोना काल में शुरू की गई फ्री राशन वितरण योजना अब एक बड़ा आकार ले चुकी है। इस योजना से अब तक देश के कोरोड़ों लोग फायदा उठा रहे है। जिसमें केंद्र व राज्य सरकारें जरूरतमंदों लोगों को फ्री राशन वितरण करके उनकी आर्थिक मदद कर रही है। अब इस योजना के तहत सरकार अपनी जनता को और भी सुविधाएं इसमें मुहैया करा रही है। यदि आपके पास राशन कार्ड बना हुआ है तो इसका फायदा जरूर उठाएं।

सरकार की ओर से राशन कार्डधारकों के लिए खास सुविधा देने का ऐलान किया है, जिसे जानकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा सरकार अब नवंबर महीने से मुफ्ट में मोटा अनाज वितरण करेगी, जिसका आप बंपर फायदा उठा सकते हैं। मोटे अनाज का फायदा बड़ी संख्या में लोगों को मिलेगा।

सरकार इसे 31 अक्टूबर तक डिपो पर सप्लाई करने का काम शुरू कर देगी, जिसके बाद इसका वितरण का काम शुरू हो जाएगा।

मोटे अनाज का फायदा लेने के लिए जानें जरूरी शर्तें

यदि आप मोटे अनाज का फायदा लेना चाहते है तो राशन कार्ड आपके पास होना जरूरी है। जिसके तहत ही आप स योजना का फायदा उठा सकते है। इसके साथ ही इसका फायदा केवल हरियाणा राज्य के निवासी ही उठा सकते हैं।

22 जिले में नवंबर से गरीब परिवारों को फ्री में अनाज का फायदा दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही खाद्य नागरिक आपूर्ति और ग्राहक मामले विभाग ने जिला बार 442000 क्विंटल बाजरे का वितरण करने का फैसला लिया है।

हरियाणा सरकार ने 31 अक्टूबर तक कर इसे डिपो तक पहुंचाने के दिशा-निर्देश दिए हैं। वहीं, नवंबर दिसंबर और जनवरी महीने में प्रदेश के 41 लाख 71 हजार 314 बीपीएल श्रेणी के लोगों को मोटा अनाज दिया जाएगा।

फ्री में मिलेगा बाजरा

सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी के मुताबिक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग में आगामी 3 महीने तक बीपीएल परिवारों को मुफ्त में 17 किलो बाजरा दिया जाएगा। इसके साथ ही 18 किलोग्राम गेहूं का दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। बीपीएल के अन्य वर्गों के  लाभार्थियों को प्रति सदस्य ढाई किलोग्राम बाजरा और ढाई किलोग्राम गेहूं का वितरण किया जाना है।