Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessहसीन जहां ने नए साल पर मोहम्मद शमी को कुछ यूँ किया...

हसीन जहां ने नए साल पर मोहम्मद शमी को कुछ यूँ किया विश, खुद ही हो गयी ट्रोल

Hasin Jahan Post Premanand Ji Maharaj Video: नया साल आ गया है. ऐसे में जहां पूरी दुनिया एक-दूसरे को इस वक़्त पर शुभकामनाएं दे रही है. दरअसल भारतीय स्‍टार क्रिकेटर मोहम्‍मद शमी को उनकी पत्नी हसीन जहां ने बद्दुआ दी हैं. जी हाँ इस नए साल पर वैसे तो कई सारी चीज़े वायरल हुई है लेकिन इसी बीच हसीन जहां की एक पोस्‍ट जमकर वायरल हो रही है. आप खुद भी इस पोस्ट में देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे. दरअसल इस पोस्ट में हसीन जहां ने प्रेमानंद महाराज के वीडियो के साथ एक ऐसा पोस्‍ट किया है इसी के बाद हसीन जहां को बहुत ही तेज़ी के साथ ट्रोल किया जा रहा है. चलिए आपको बताते है की क्या है पूरा माझरा.। आइये आपको भी बताते हैं हसीन जहां ने अपनी इस पोस्‍ट में आखिर ऐसा क्‍या लिखा है?

- Advertisement -

क्या है पूरा मांझरा

आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी हाल ही में हसीन जहां ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से प्रेमानंद जी महाराज के वीडियो के साथ अपनी एक पोस्‍ट मोहम्‍मद शमी के लिए लिखा है. जी हाँ उन्होंने कहा है की “अभी तो तेरे कुकर्म का फल मिलना शुरू नहीं हुआ और तू परेशान होने लगा है”. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि “तू सोच रहा है कि तेरे कुकर्म के कारण से मुझे क्या झेलना पड़े और मैंने सिर्फ सब्र किया था, सब्र कर रही हूं” इसके बाद भी वो नहीं रुकी और उन्होंने कहा की बस मेरा सब्र… तुझ पर खुदा कब गिराएंगे इंतजार में हूं”

premanand_ji_maharaj.jpg

- Advertisement -

हो रही है ट्रोल

बता दे हसीन जहां की इस पोस्‍ट के बाद यूजर्स अलग अलग रिएक्शन दे रहे है. एक यूजर ने लिखा कि शमी भाई का कुछ नहीं होने वाला है”. वही दूसरे यूज़र ने भी शमी की ही तरफदारी की है.

 

 

 

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular