Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessAC के दामों पर आई भारी गिरावट, डिस्काउंट ऑफर पर मिल रहा...

AC के दामों पर आई भारी गिरावट, डिस्काउंट ऑफर पर मिल रहा इतना सस्ता, यहाँ से करें आर्डर….

नई दिल्ली। बारिश का मौसम आते ही वातारवण में ठडांहट आ जाती है। जिससे लोगों को गर्मी से इतनी राहत मिल जाती है कि कूलर-एसी का उपयोग एक तरह से बंद ही हो जाता है। इसके चलते इन दिनों AC कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है ऐसे में एयर कंडीशनर (air conditioner) की डिमांड काफी कम होने से इसकी सेल भी कम हो गई है। ऐसे हालात को देखते हुए AC कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट ऑफर करके इन्हें मार्केट में पेश कर रही है। यदि आप ऐसी खऱीदना चाह रहे है तो जान लीजिए इन सुनहरे ऑफर्स के बारे में..

- Advertisement -

यदि आप भी एक नया AC खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आज हम आपको इस पर मिल रहे तगड़े डिस्काउंट ऑफर के बारे बता रहे है, जिससे आप काफी सस्ते कीमत में AC खरीद सकेंगे। इस तरह आप आने वाले साल के लिए पहले से ही तैयारी कर सकते हैं वो भी आधी कीमत पर।

इन AC पर मिल रहे ऑफर

डेकिन 1.5 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट AC

यदि आप डेकिन कपंनी का एयर कंडीशनर (air conditioner) लेते है तो इसकी  कीमत अमेजन पर 58,400 रुपये के आसपास तय की गई है, लेकिन इसी एसी के आप मिल रहे ऑफर के तहत लेते है को यह आपको मात्र 37,990 रुपये में मिल जायेगा। इतना ही नहीं आपको इस पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मिलेगा। यह AC 10 साल की वारंटी के साथ आता है।

- Advertisement -

कैरियर 1.5 टन 3 स्टार एआई फ्लेक्सिकूल इन्वर्टर स्प्लिट AC

कैरियर कपंनी के स्प्लिट AC को हर कोखरीदना पंसद करता है इसकी अमेजन पर कीमत 67,790 रुपये के आसपास रखी गई है, लेकिन इस एसी पर मिल रहे डिस्काउंट के तहत यह AC आपको मात्र 33,990 रुपये में मिलेगा। इस एयर कंडीशनर (air conditioner) पर आपको 3,097 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा।

लॉयड 1.5 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट AC

लॉयड स्प्लिट के एसी की कीमत अमेजन पर 58,990 रुपये के आसपास रखी गई है। लेकिन अभी चल रहे डिस्काउंट ऑफर के तहत यह आपको मात्र 33,999 रुपये में मिलेगा। आपको इस पर 1,632 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई की सुविदा भी आपको दी जा रही है।

 

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular