होंडा अपने ग्राहको के लिए फरवरी के इस महीने में दे रही है। दरअसल होंडा कार्स इंडिया ने अपनी सेडान लाइन-अप पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। ऑटोमेकर इसमें कुल 1.11 लाख रूपये तक की छूट दे रही है, जिसमें नकद छूट, लॉयल बोनस, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है। होंडा सिटी की पेट्रोल वेरिएंट गाड़ी में सबसे ज्यादा छूट दे रही है, पर कंपनी की एलिवेट एसयूवी में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जा रही है। तो वहीं होंडा अमेज पर भी भारी छूट दी जा रही है। तो चलिए अब आपको इन डिस्काउंट ऑफर्स के बारें में बताने जा रहे हैं..

होंडा अमेज पर मिलने वाली छूट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में नकद छूट की जगह ग्राहकों को 36,246 रूपये तक की फ्री एक्सेसरीज का विकल्प दे रही है। इसके अलावा ऑटोमेकर अमेज के एलीट वैरिएंट पर 30,000 रूपये की खास छूट भी दी जा रही है। इस कार में मिलने वाले डिस्काउंट कई तरह के हैं, जिनमें कैश डिस्काउंट 30,000 के ऊपर तक, एक्सचेंज बोनस 15000, कॉपोरेट डिस्काउंट 20,000 तक और लॉयल्टी बोनस 4000 रूपये का शामिल है।

होंडा सिटी पर मिलने वाली छूट

आपको बता दें कि इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में पूरे 1.11 लाख रूपये तक की छूट दी जा रही है, तो वहीं इसके हाइब्रिड वैरिएंट पर एक लाख रूपये तक की नकद की भारी छूट दी जा रही है। इस कार में आपको कई तरह के डिस्काउंट दिए जा रहे है, जिनमें कैश डिस्काउंट 25,000, एक्सचेंज बोनस 15,000, लॉयल्टी बोनस 4000, होंडा कार एक्सचेंज बोनस 6000, कॉपोरेट डिस्काउंट 5000, स्पेशल कॉपोरेट डिस्काउंट 20,000, एक्सटेंडेड वारंटी 13,651 और एलीगेंट एडिशन स्पेशल बेनिफिट 36,500 रूपये का डिस्काउंट शामिल है।

बता दें कि होंडा अमेज की कार की तरह ग्राहकों को इस पर नकद छूट या 26,947 रूपये तक की फ्री एक्सेसरीज का विकल्प दिया जा रहा है। होंडा कंपनी की इन कारों में 29 फरवरी तक ही ये छूट दी जा रही है और यह स्थान, डीलरशिप, मॉडल, वैरिएंट, कलर ऑप्शन व अन्य कारकों के आधार पर अलग हो सकता है।