Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessHonor ने पेश किया 180MP पेरिस्कोप कैमरे वाला तगड़ा स्मार्टफोन, फीचर्स देख...

Honor ने पेश किया 180MP पेरिस्कोप कैमरे वाला तगड़ा स्मार्टफोन, फीचर्स देख लोग हो रहे दीवाने

नई दिल्ली:  Honor Magic  6 pro:  ऑनर कंपनी ने अब अपना शानदार स्मार्टफोन भारत में उतार दिया है। जिसके एंडवास फीचर्स को देख लोग इसे खरीदने के लिए बैचेन हुए जा रहे है। इस स्मार्टफोन का नाम  Honor Magic  6 Pro है, जिसे कंपनी ने अपने एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ पेश किया है। जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। यदि आप भी इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो जान लें इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में…

- Advertisement -

Honor Magic 6 Pro की कीमतें

Honor Magic 6 Pro की कीमतों के बारे में बात करें तो कपंनी ने एसके तीन वेरिएंट पेश के है जिनकी कीमते भी अलग लग रखी गई है यदि आप इस फोन का पहला वेरिएंट 12GB रैम/256GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है, लेना चाहते है तो इसकी जिसकी कीमत 5699 Yuan (67,562 रूपये) है।

– वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 16GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 6199 Yuan (73,489 रूपये) है।

- Advertisement -

– इस फोन के तीसरे वेरिएंट 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ है, जिसकी कीमत 6699 Yuan (69,417 रूपये) है।

यह फोन अभी चीन में ही लॉन्च किया गया है। भारत में यह कब तक लॉन्च होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

Honor Magic  6 Pro के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- Honor Magic  6 Pro के स्क्रीन को देख तो यह 6.8-इंच की FHD+ कर्व्ड OLED LTPO डिस्प्ले के साथ मिलती है। जिसका पिक्सल 2800×1280 का रेजोल्यूशन हैं। वहीं इसमें आपको 120Hz का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इस फोन के तीन वेरिएंट में – 12GB/256GB, 16GB/512GB और 6GB/1TB का ऑप्शन देखने को मिलता है।

Honor Magic  6 Pro का कैमरा-

Honor Magic  6 Pro के कैमरा की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा का सेटअप देखने को मिलेगा। जिसमें पहला कैमरा 50MP का, दूसरा कैमरा 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और तीसरा कैमरा180MP का उपलब्ध मिलता है।वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलीग के लिए इसके फ्रंट में 50MP का कैमरा देखने को मिल रहा है।

बैटरी- इसमें आपको 5600mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular