1 जनवरी 2024 से सभी कंपनियां अपनी SUVs की कीमतों में बृद्धि कर चुकी हैं। अब इनकी डिटेल्स भी सामने आने लगी हैं। आपको बता दें की महिंद्रा ने अपनी SUVs में 33 हजार रुपये तक की बृद्धि की है। अब महिंद्रा की बोलेरो SUV को खरीदना भी महंगा हो गया है। बता दें की अब इसकी एक्सशोरूम कीमत 989601 रुपये हो चुकी है। बोलेरो ने अपने चार में से तीन वेरिएंट की कीमतों में इजाफा कर दिया है। आइये सबसे पहले आपको इन वेरिएंट की बढ़ी कीमत के बारे में बताते हैं।

बढ़ चुकी है इन वेरिएंट की कीमत

आपको बता दें की महिंद्रा के N4 वेरिएंट के दाम 25300 रुपये की बृद्धि हुई है। जिसके बाद में इसके दाम 989601 रुपये हो चुके हैं। इसके अलावा N8 वेरिएंट के दामों में 33300 रुपये का इजाफा हुआ है। जिसके बाद में इसके दाम 1049799 रुपये हो गए हैं। कंपनी के N10 वेरिएंट में 10 हजार रुपये की बृद्धि की है और इसके दाम अब 1147499 रुपये हो चुके हैं। इसके अलावा महिंद्रा के N10(O) वेरिएंट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है और इसके दाम अभी भी 1215500 रुपये ही हैं।

Mahindra Bolero Neo के फीचर्स

इसके अंतर्गत आपको N4, N8, N10 और N10(O) जैसे 4 ट्रिम लेवल के 5 वेरिएंट्स देखने को मिलते हैं। Bolero Neo में 1493CC का डीज़ल इंजन आपको दिया जाता है। यह इंजन 100bhp तक की पॉवर को उत्पन्न करता है। इसको सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ में पेश किया जाता है। इसमें आपको 17.29 kmpl का माइलेज भी देखने को मिलता है। इसमें आपको हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पार्किंग सेंसर, इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डुअल एरयबैग समेत कई फीचर्स भी दिए गए हैं।