Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessHoroscope Today 28 November:जानिए किस राशि वालों को मिलने वाला समसप्तक योग...

Horoscope Today 28 November:जानिए किस राशि वालों को मिलने वाला समसप्तक योग का लाभ

Horoscope Today 28 November: आज का दिन सभी राशि वालों के लिए मिला जुला होने वाला है. बता दे आज का दिन 28 नवंबर का राशिफल पंचांग गणना के हिसाब से कर्क और कुंभ राशि के जातकों लिए भाग्यवर्धक रहने वाला है.

- Advertisement -

मेष

आज का दिन मेष राशि वाले लोगों के लिए लाभ वाला और उच्च पद की प्राप्ति होने वाला है. आज आपकी आर्थिक स्थिति मध्यम रहने वाली है. आपको खर्च संतुलित रहने से आर्थिक परेशानी से बच जाएंगे. आपका स्वभाव थोड़ा चिड़चिड़ापन हो सकता है. हो सकता है आप के बारे में कोई बुरा-भला कह सकते हैं. आज आपके लव लाइफ में कहा सुनी हो सकती है, ऐसे में आपको संभल कर रहना होगा.

वृषभ

आज का दिन वृषभ जातकों के लिए सुखऔर आनंददायक होने वाला है. आज के दिन आपको बहुत ही धन लाभ हो सकता है. आपको अपने पारिवारिक जीवन में लोगों के बीच तालमेल बिठा कर रखना रहेगा. अगर आपके परिवार में कोई तनाव चल रहा है तो इससे आपको राहत मिलेगी. अगर आप स्ट्यूडेन्ट है तो आपको बहुत ही लाभ सकता है.

- Advertisement -

मिथुन

आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. इससे आपके ऊपर दबाव् कम रहेगा. आज आप थकान महसूस करेंगे. यही नहीं आपके पारिवारिक जीवन में कहासुनी हो सकती है. आपको इसमें नए कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप खरीद पाएंगे.

​कर्क

आज का इन राशि वाले का पूरा साथ दे रहा है. जो लोग शादी करना चाहते है उनके लिए आज का दिन उत्तम है. आज आपको कोई भी गिफ्ट मिल सकता है. आज शाम को आपकी मुलाक़ात किसी से हो सकती है.

​सिंह

आज के दिन ये जातक काफी ज्यादा व्यस्तत रहेंगे. आज आपको अचानक से पैसा मिल सकता है. आज आपका रुका हुआ पैसा आपको वापस भी मिल सकता है. आज के दिन आपका मनोबल बढ़ेगा

कन्या

आज का दिन इहे सफलता दिलाएगा. ये अपनी बुद्धि और कार्यकुशलता से आग लग छेत्रो में नाम कमाएंगे. हो सकता है आज आपका आपके भाई से झगड़ा हो सकता है

​तुला

आज का दिन इन जातकों के लिए मिला-जुला वाला रहने वाला है. आज आपका मूड खराब रह सकता है. हो सकता है आज आपके खर्चे बढ़ जाए.आज आपके पुराने दोस्त आपको मिल सकते है.

​वृश्चिक

आज का दिन आपके करियर में उन्नति और लाभ का मौका देंगे. ऐसे में आपको कुछ नयी जिम्मेदारी मिल सकती है. आपको आज के दिन जीवनसाथी से सलाह लेना होगा . वही राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के जीवन पर डालेगा.

​धनु

आज का दिन इन जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है. आज आपके भाईओं के बीच चल रहे मतभेद खत्म हो जाएगा. अगर कोई बीमार पड़ा है तोउसकी तबियत ठीक हो जाएगी.

​मकर

आज का दिन आपके अटके काम पूरे हो सकते हैं. आज आपको आपके ऑफिस में तारीफ़ मिल सकती है. आज आपको थकान और सिरदर्द हो सकता है.

​कुंभ

आज आपको सुख साधनों की प्राप्ति हो सकती है. आपको इसमें निवेश और प्रयासों का लाभ दिया जाएगा. आज आपकी मदद हो पाएगी. आज आपने क्रोध पर काबू रखना है.

​मीन

आज का दिन आपको खुश होने का मौका देगा. असल में आज का दिन धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों में रूचि रहेगी. हो सकता है की आज आपकी माता का तबियत खराब हो जाएगी.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular