मोती की मांग घरेलू बाज़ार से लेकर अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बढ़ती जा रही है। मोती की खेती से मिलने वाले लाभ को देखकर किसान भी इसकी खेती को करने की इच्छा जता रहे हैं। यदि वे वैज्ञानिक तरीके से और ट्रेनिंग लेकर मोती की खेती करते हैं तो वे आसानी से अच्छे मोती की खेती कर सकते हैं। इस तरह से वह काफी अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।
मोती की खेती में कम लागत से किसानों को तगड़ा मुनाफा हो सकता है। मोती की डिमांड सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशी बाज़ारों में भी बहुत ज्यादा है। जिससे किसान इसको बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यदि आप मोती की खेती करना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद है….
कैसे बनता है मोती
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुदरती मोती समुद्र के अंदर रहने वाले एक घोंघा (Oyster) द्वारा बनाया जाता है। ये एक सख्त खोल के अंदर पाया जाता है जिसको सीप भी कहते हैं, और आप इस सीप के अंदर मोती बनता है। दरअसल, जब सीप के अंदर कोई रेत कण आता है, तो घोंघा इस कण पर सीप के पदार्थ की परत चढ़ाने लगता है और यह परत कैल्शियम कार्बोनेट से बनी होती है। इसके कुछ समय बाद ही सीप के अंदर मोती बनकर तैयार हो जाता है। लेकिन इसकी कृत्रिम खेती में सीप के अंदर कुछ पदार्थ डालकर मोती का निर्माण किया जाता है।
कैसे मोती की खेती को करें शुरू
बता दें कि मोती की खेती शुरू करने के लिए तालाब की ज़रूरत पड़ती है। बाहरी कणों के सीप के अंदर जाने से मोती बनता है, और इसको तैयार होने में करीब 15 से 20 महीने लगते हैं। इसके बाद मोती बनकर तैयार हो जाता है, इस मोती की खेती के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से दिसंबर के बीच होता है।
कैसे सीप को तैयार करें
सबसे पहले आप सीप को खुले पानी में डाल दें, फिर 2 से 3 दिनों के बाद उनको निकाल दें। इस तरह से सीप का ऊपरी हिस्सा और उसकी मांसपेशियां नरम हो जाती हैं। इसके बाद आप सीप की सतह पर 2 से 3 एमएम का छेद कर दें और इस छेद में रेत का एक छोटा सा कण डाल दें। इसके बाद 2 से 3 सीप को एक नायलॉन के बैग में रखकर तालाब में बांस या किसी डंडे के सहारे छोड़ दें। इसके 15 से 20 महीने के बाद कवच को तोड़कर मोती को निकाल लें।
मोती की खेती से कमाई
आपको बता दें कि एक मोती की मार्केट में कीमत 300 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक है। यदि आपका तैयार मोती अच्छी क्वालिटी का है तो इस मोती के लिए आपको दस हज़ार रुपये तक भी मिल सकते हैं।
यदि आपका तालाब 500 फ़ीट का है, तो इसमें आप 100 सीप डाल सकते हैं। यदि प्रति मोती औसतन हज़ार रुपये में बिकता है, तो आप कुल मिलाकर 100 मोतियों से एक लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।