Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessहोने वाली है शादी तो इन बातों को आज ही कर लें...

होने वाली है शादी तो इन बातों को आज ही कर लें क्लियर, नहीं तो जिंदगी हो जाएगी बर्बाद

Before Getting Married Keep These Thing In Mind: शादी किसी के लिए भी एक बहुत बड़ा फैसला होता है. ऐसे में इसे करने से पहले दोनों लड़के और लड़की को एक दूसरे की सभी बात जान लेनी चाहिए. ऐसा इस लिए क्योंकि शादी के बाद कोई भी हो लड़का हो या लड़की दोनों के जीवन में एक बहुत बड़ा बदलाव आता है.

- Advertisement -

ऐसे में दोनों में से किसी भी एक का एडजस्ट ना कर पाना दोनों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. यही नहीं लड़कियों को तो लड़कों के परिवार के बारे में जान लेना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि लड़की अपना परिवार छोड़कर पति के परिवार में शामिल होती है. ऐसे में अगर आप एक पुरुष है या महिला तो आपको इस बारे में जान लेना चाहिए की आपको अपने मंगेतर से कौन सी बातें पहले जान लेनी चाही .

करियर

ये एक अहम मदद है. आज के समय में तो महिलाएं शादी के बाद भी अपना करियर संभालती है. ऐसे में शादी के बाद आपके हस्बैंड को इससे प्रॉब्लम ना हो या फिर आपकी वाइफ काम करें इससे आपको दिक्क्त न हो इसके लिए ये सारी चीज़े आप शादी से पहले जरुरी जान ले. आप उनके काम का समय और अवधि कितनी और कैसी है ये सब कुछ जान लें ताकि आगे कोई दिक्क्त ना हो

- Advertisement -

फाइनेंस

ज्यादातर होता है की महिलाएं पसे के मामले में पति के ऊपर निर्भर रहती है लेकिन अब वक़्त बदल रहा है. ऐसे में अगर आप महिला है या पुरुष तो दोनों एक दूसरे को अपनी फाइनेंस कपाबिलिटी को जान लें और एक दूसरे को इस बारे में खुल कर बता दें.

पसंद-नापसंद

ये चीज़ लगती तो बहुत छोटी है पर ऐसी है नहीं. क्योंकि अगर आप दोनों शादी करने वाले है तो आप दोनों जीवन भर साथ रहने वाले है. ऐसे में जीवन भर कॉम्पेररोमाइज़ करना ये पॉसिबल नहीं है. इसलिए शादी से पहले ही पसंद ना पसंद जान लें.

- Advertisement -
Bhavna Shrivastav
Bhavna Shrivastavhttps://www.tazahindisamachar.com/
उम्र से अनुभव का अंदाजा लगाना कभी कभी उल्टा पड़ जाता है। सीखने की जिज्ञासा और लक्ष्य प्राप्ति का दृढ निश्चय ही व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाता है। कम समय में ऊंचाइयां पा लेना और अपनी लेखनी से पाठकों को आकर्षित करने का मेरा प्रयास रहता है। मैं 8 वर्ष से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हूँ। मैनें टाइम्स, पत्रिका और अन्य क्षेत्रीय भाषा के अखबार में भी काम किया है। डिजिटल की दुनिया में मेरा अनुभव अच्छा रहा है। मेरा प्रयास रीसर्च स्टोरी के जरिए पाठकों को जगरुक करने का रहेगा। मैं अपने पाठकों के लिए उनकी रूचि को ध्यान में रखकर भी आर्टिकल लिखा करुँगी। अब से मैं tazahindisamachar.com/ पर कंटेंट लेखन का कार्य कर रही हूँ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular