आपको बता होगा की 2000 रुपये का नोट सरकार ने बंद कर दिया है। अधिकांश नोट रिजर्व बैंक के पास आ चुके हैं हालांकि जिन लोगों के पास में अभी भी 2000 रुपये के नोट हैं वे उनको आरबीआई की गाइड लाइन के अनुसार चेंज कर रहें हैं। लेकिन वर्तमान समय में बैंकों में वार्षिक लेखाबंदी का कार्य चल रहा है।
अतः 2000 रुपये के बैंक नोट को बदलने या जमा करने की सुविधा एक अप्रैल, 2024 यानी सोमवार को उपलब्ध नहीं होगी। आरबीआई ने कहा है की मंगलवार को यह सुविधा फिर से 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में शुरू होगी। आरबीआई ने कहा है की वार्षिक लेखाबंदी से जुड़े कार्यो के कारण RBI के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में 2000 रुपये के नोटों के विनिमय तहा जमा करने की सुविधा 1 अप्रैल 2024 को उपलब्ध नहीं होगी।
97.62 प्रतिशत नोट हुए रिकवर
आपको जानकारी दे दें की केंद्रीय रिजर्व बैंक ने 19 मई, 2023 को 2 हजार रुपये के नोटों को बदलने की घोषणा की थी। बैंक ने बताया है की 29 फरवरी को कारोबारी घंटों की समाप्ति तक 2 हजार रुपये के 97.62 प्रतिशत नोट बैंकिंग तंत्र में वापिस आ चुके हैं तथा अब सिर्फ 8,470 करोड़ रुपये के नोट जनता के पास में हैं।
रिजर्व बैंक ने यह भी कहा है की उद्योग जगत को दिया जाने वाला बैंक ऋण 8.6 प्रतिशत बढ़ा है। इसका कारण इंफ्रा और कपड़ा क्षेत्र में लोन लेने की गति में आई तेजी है। रिजर्व बैंक ने बताया है की कृषि क्षेत्र में ऋण वृद्धि फरवरी में 20.1 प्रतिशत मजबूत रही है। जब की एक वर्ष पहले इसी माह में यह 15 प्रतिशत थी। फरवरी के आकड़े अलग लग क्षेत्रो को बैंक ऋण के आकड़े 41 चुनिंदा कॉमर्शियल बैंकों से एकत्रित किये गए हैं।