Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessनए साल पर Jio दे रहा शानदार तोहफा, Free Internet के साथ...

नए साल पर Jio दे रहा शानदार तोहफा, Free Internet के साथ मिलेंगे 3 नंबर फ्री

नई दिल्ली। एलन मस्क ने हाल ही में अपने इंटरनेट को तेजी से फैलाने के लिए एक सैटेलाइट लॉन्च करते हे अपने यूजर्स को खास तोहफा दिया है. जिसके बीच देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कपनीJio भी इस नए साल में अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा देने जा रही है। Jio भी सैटेलाइट को लॉच करने की तैयारी में लगा हुआ है, लेकिन साथ में यह कपंनी नए प्लान्स भी लेकर आ रही है, जिसमें ग्राहकों को फ्री इंटरनेट के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। तो चलिये जानते है प्लान के बारे में…

- Advertisement -

996 Family Plan-

Jio के 996 Family Plan को यदि आप लेते है तो इसमें आपके ये सुविधा दी जा रही है कि आप सिर्फ 1 नंबर के लिए बिल का भुगतान करने पर आपको इसके साथ 3 Add-on SIM भी फ्री में मिलेगी। इसके लिए आपको महज 249 रुपए महीना देना है और 115GB Data Unlimited Calling, 5G Data की सुविधा दी जा रही है। इसमें Netflix और Amazon Prime की सुविधा भी मिल रही है।

897 Family Plan-

यदि आप Jio 897 Family Plan लेते है तो इस फ्लान में 110GB Data दिया जाता है। और 299 रुपए की एक सिम लेने पर आपके इसके साथ 3 सिम कार्ड फ्री में मिलते हैं जिस पर आप Unlimited Calling, Data का आनंद उठा सकते हैं।

- Advertisement -

798 Family Plan-

यदि आप 798 रुपए का Family Plan लेते है तो इसमें आपको कई सुविधाएं मिलती हैं। लेकिन इसमें कुल 2 नंबर यूज करने पर कुल 105GB Data फ्री में दिया जाता है। यानी कुल 2 नंबर पर आपको कॉलिंग से लेकर डेटा तक की सुविधा दी जा रही है। यानी आपको एक नंबर के लिए 399 रुपए का भुगतान करना होगा। ये प्लान्स सबसे ज्यादा डिमांड में रहते हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular