पिछले कुछ समय से देश के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में लोग फैशन के मामले में भी पीछे नही रह सकते हैं इसलिए गर्म कपड़ों को खरीदने का सिलसिला लगातार जारी है।

इसलिए लोग विभिन्न जगहों में ठंड से बचने के लिए सस्ते सुंदर व टिकाऊ गर्म कपड़े खरीद रहे हैं। मार्केट के अलावा, कुछ लोग फेरी लगाकर भी गर्म कपड़े बेचते हैं, इन लोगों में से कुछ कश्मीरी लोग भी होते हैं जो पैसा कमाने के लिए फेरी लगाकर गर्म कपड़ों को बेचते हैं।

आपको बता दें कि ये लोग अच्छे पैसे कमाने के लिए अपने कश्मीर से लाकर गर्म कपड़ों को राजस्थान में सर्दियों के दिनों में बेचने के लिए आते हैं। इसके अलावा ऐसे ही कश्मीरीयों को गर्म कपड़े बेचते हुए दिल्ली में भी बहुत देखा जाता है।

जम्मू-कश्मीर के रहने वाले और फेरी लगा कर गर्म कपड़े बेचने वाले एक शख्स ने बताया कि वह पिछले 22 साल से हर सर्दियों में झुंझुनू आ कर कपड़ों को बेचते हैं। यहां पर वह लगभग 3 महीनों तक फेरी लगाकर गर्म कपड़ों को बेचते हैं।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनके अलावा भी ऐसे बहुत से कश्मीरी लोग हैं जो इसी काम को करने आते हैं। उन्होंने बताया कि अभी वह अपने साथ शॉल, स्वेटर और सूट को फेरी लगा कर बेच रहे हैं।

तीन महीने बेचते हैं गर्म कपड़े
उन्होंने आगे बताया कि वह कम से कम 400 रुपए से गर्म कपड़ों को बेचने की शुरुआत करते हैं। इसके अलावा उस शख्स ने उन गर्म कपड़ों की खासियत के बारे में बताया कि कपड़ों की बिक्री ज्यादा तो कश्मीर के नाम से होती है, और इन कपड़ो में गर्माहट रहने के अलावा ये शरीर के लिए भी अच्छे होते हैं।

वे लोग इन कपड़ों की खरीदारी जम्मू से करके अलग-अलग जगहों में जाकर बेचते हैं और यहां पर वे फेरी लगाकर इनको बेचते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि सिर्फ 3 महीने ही गर्म कपड़े बेच करके उनकी आमदनी करीब 40 से 60 हजार रुपए तक हो जाती है और इसके बाद वह वापस कश्मीर चले जाते हैं।