Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessरूपा सिंह के साथ स्टेज पर खुलेआम खेसारी ने किया रोमांस, एक्टर...

रूपा सिंह के साथ स्टेज पर खुलेआम खेसारी ने किया रोमांस, एक्टर ने गोद में उठाया..

Khesari Dance With Roopa Singh:  खेसारी को आज कौन नहीं जानता. भोजपुरी फिल्मों की दुनिया में पवन सिंह, निरहुआ और किशन के बाद अगर कोई नाम सामने आता है तो वो खेसारी ही है. वैसे तो सभी वीडियो वायरल होती है लेकिन आज हम आपको खेसारी की वायरल वीडियो दिखाने वाले है जिसमे आपको खेसरी के साथ रूपा भी नज़र आने वाली है. इस वायरल वीडियो में आपको दोनों का जबरदस्त डांस और अदाएं देख खुद को इस वीडियो को देखने से रोक नहीं पाएंगे आप. चलिए आपको इस वायरल वीडियो के बारे में आपको डिटेल में बताते और दिखाते है.

- Advertisement -

खेसारी और रूपा सिंह का वीडियो हुआ वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी हाल ही में हम आपको खेसारी और रूपा सिंह की एक वीडियो वायरल हुई है जिसे देख आप खुद भी हंस पड़ेंगे. इस वीडियो को जिस यूट्यूब चैनल पर वायरल किया गया है उस यूट्यूब चैनल का नाम Chandramani Yadav 123 है. इस वीडियो में आपको दिखेगा की कैसे दोनों लोगों को एंटरटेन कर रहे है और साथ ही साथ इस पर व्यू भी अच्छे खासे है. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे. ये दोनों जिस गाने पर डांस कर रहे है उस गाने का नाम अचरे से मुहवा तोपी के रोवे ल सईया है. चलिए आपको इस वायरल वीडियो को दिखाते है.

https://youtu.be/q_mHpVUPZfw?feature=shared

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular