वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के अगले ही दिन सोने और चांदी के दाम में बढ़े। इस हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन सोने और चांदी की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की गई थी। बीते शुक्रवार को सोना 545 रुपये और चांदी में 1030 रुपये की उछाल देखी गई थी।

शुक्रवार को सोने के दाम बढ़े
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते शुक्रवार को सोने की कीमत में 545 रुपये प्रति 10 ग्राम से महंगाई दर्ज की गई थी। इसके बाद सोना में आई उछाल के बाद 63,000 रुपये के पार पहुंच गया है। इस तेजी के बाद सोना 63,142 रुपये में प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ और इससे पहले बजट के दिन सोना में 86 रुपये नरमी के साथ 62,599 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार को चांदी की कीमत में आई उछाल

आपको बता दें कि बजट के बाद सोने के अलावा चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी की कीमत 1030 रुपये बढ़ने के साथ 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है। शुक्रवार को चांदी की कीमत 71,864 रु.प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। इससे पहले गुरुवार को चांदी में 834 रुपये की गिरावट के साथ 70,834 रु. प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा रेट

बीते शुक्रवार को 24 कैरेट वाले सोने की कीमत महंगा होकर 63,142 रुपये, 23 कैरेट की कीमत 62,889 रुपये, 22 कैरेट की कीमत 57,838 रुपये, 18 कैरेट की कीमत 47,366 रुपये और 14 कैरेट की कीमत 36,938 रुपये प्रति 10 ग्राम का है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट अलग-अलग होते हैं।

सोना का ऑल टाइम हाई रेट से 400 और चांदी 5,000 रुपये सस्ती
इस गिरावट के बाद शुक्रवार को सोना अपनी ऑल टाइम हाई रेट से 460 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर बंद हो गया है। दरअसल सोने का उच्चतम दाम 63,602 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो उसने 2 जनवरी को 2024 को बनाया था। तो वहीं चांदी के उच्चतम भाव 5,070 रु. प्रति किलो थी। बता दें कि चांदी का अबतक का सबसे उच्चतम रेट 76934 रुपये प्रति किलो है जो कि 30 नवंबर 2023 को था।