Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessIPL की तरह सेमीफइनल में हारने वाली नंबर 1 टीम को मिले...

IPL की तरह सेमीफइनल में हारने वाली नंबर 1 टीम को मिले एक और मौका, जाने इरफ़ान पठान ने क्या कहा

Irfan Pathan:  इंडिया अब सेमीफइनल में एंट्री कर चुकी है. दरअसल भारत ने ICIC वनडे कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. बता दे कि भारत ने इस बार का सभी के सभी 9 मैच में परचम लहराया है. दरअसल भारत के टेबल टोपर बनने के बाद हर एक जगह चर्चा है. इस जीत के बाद हर जगह इस बात की चर्चा है कि वर्ल्ड कप में भी आईपीएल जैसा प्लेऑफ फॉर्मेट होना चाहिए.

- Advertisement -

आप सब अगर आईपीएल देखते होंगे तो आप यह बात जानते होंगे कि आईपीएल के टेबल टॉप 4 क्वालीफाई करने के लिए प्लेऑफ को जीतना पड़ता है. इसके बाद आपको टॉप 2 फाइनल में पहुंचे के बाद ही दो मौके मिलते है. लेकिन वही वोर्ल कप की बात करें तो आपको इसमें नॉकफॉर्मॅट होता है. जहाँ सेमीफइनल में टीम हारती है वही वो इस खताब से बाहर हो जाती है.

इरफ़ान पठान ने कही ये बड़ी बात

- Advertisement -

आपकी जानकारी के लिए बता दे इरफ़ान पठान का कहना है कि वर्ल्ड कप में आईपीएल जैसे प्लेऑफ फॉर्मेट की जरूरत नहीं है.उन्होंने कहा है की टी 20 और वनडे क्रिकेट काफी अलग होता है. वही इरफ़ान का कहना है कि टी 20 और वनडे काफी अलग अलग होते है. ऐसे में 50 ओवर के वोर्ल्ड कप में ऐसा नहीं होना चाहिए. उनका कहना है की टी 20 में गेम को बदलने के लिए सिर्फ और सिर्फ एक या दो परफॉरमेंस की जरूरत पड़ती है. लेकिन वन डे मैच में आपको 100 ओवर के लिए अंत तक अच्छा क्रिकेट खेलना होता है. और तभी जाकर कोई भी ताम वर्ल्ड कप जीतती है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular