Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessलोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से, 22 मई आएँगे रिजल्ट!

लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से, 22 मई आएँगे रिजल्ट!

Election Commission Clarifies About Loksabha Election: इस साल का सबसे बड़ा चुनाव लोकसभा चुनाव है. ऐसे में ये जैसे-जैसे करीब आ रहा है सबकी नज़र इसी पर तिकी हुई है. फिर चाहे वो कोई भी हो. चाहे राजनीतिक दल या फिर आम जनता. सभी लोग इस चुनाव के बारे में जानना चाहते है.

- Advertisement -

कई सारे लोग चुनाव कब होना है इसके लिए अलग अलग झूठी खबरें फैला रहे हैं. ऐसे में इसके बारे में खुद ही इलेक्शन कमीशन ने लोकसभा चुनाव को लेकर सब कुछ क्लियर कर दिया है. लोगों का कहना है की इलेक्शन कमीशन ने बताया है की इस बार का लोकसभा का चुनाव 19 अप्रैल को होना है.

क्या कहा इलेक्शन कमीशन ने

आपकी जानकारी के लिए बता दे चुनाव आयोग ने फैलती इस खबर को झूठ बताया है. इलेक्शन कमीशन का कहना है की चुनावों का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए होता है. इलेक्शन कमीशन कोई भी एलान टेक्स्ट और व्हाट्सएप मैसेजों नहीं करता है.

- Advertisement -

फर्जी मैसेज

आपकी जानकारी के लिए बता दे फर्जी मैसेज में चुनाव का पूरा कार्यक्रम बताया गया है. उस फ़र्ज़ी खबर में लिखा गया है की 12 मार्च को अधिसूचना जारी होगी. इसमें लिखा है की नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 मार्च है. इसके साथ ही मतदान की तारीख 19 अप्रैल है साथ ही रिजल्ट 22 मई को आने वाले है. . ऐसे में सब इस चुनाव को लेकर हैरान है.

Lok Sabha Election की तारीख का नहीं हुआ है एलान; चुनाव आयोग ने बताई सच्चाई  - Lok Sabha election date announced election commission of India told the  truth This update was given

चुनाव आयोग ने किया क्लियर

बता दे इस फ़र्ज़ी खबर पर चुनाव आयोग ने कहा है कि, “व्हॉट्स ऐप पर #LokSabhaElections2024 के शेड्यूल के बारे में एक फर्जी मैसेज शेयर किया गया है. #FactCheck: यह मैसेज #फर्जी है. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है की #ECI द्वारा अब तक किसी तारीख का ऐलान नहीं हुआ.”

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular