Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessMahindra XUV में मिल रहा है 2198cc का पावरफुल इंजन, जानें इसकी...

Mahindra XUV में मिल रहा है 2198cc का पावरफुल इंजन, जानें इसकी शोरूम कीमत

महिंद्रा कंपनी ने भारतीय बाजार में Mahindra XUV 700 को लॉन्च कर दिया है। इस फोर व्हीलर में आपको 2198cc का बुलडोजर पावर वाला पावरफुल इंजन दिया जा रहा है, इस वजह से ही यह फोर व्हीलर 25 Kmpl की जबरदस्त माइलेज देती है।

- Advertisement -

इस महिंद्रा गाड़ी में लगा यह PowerFull Engine 182.38 bhp की पावर व 3500 Rpm पर तथा 450 Nm की टॉर्क और 2800 Rpm पर उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। इस फोर व्हीलर में Automatic Transmission Type दिया है और 6 स्पीड गियर बॉक्स भी दिया है। इस गाड़ी में आपको 60 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जा रही है।

बता दें कि ये फोर व्हीलर 162.41 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलेगी, और इसमें आपको कई सारे एडवांस फीचर्स दिए जा रहे हैं जिसके बारे में हम इस लेख में आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं। इसके अलावा इस लेख में आपको इस फोर व्हीलर की शोरूम तथा ऑन रोड कीमत के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

- Advertisement -

Mahindra XUV 700 के फीचर्स

इंजन और पावर – Mahindra की इस न्यू XUV 700 फोर व्हीलर कार में आपको 2198 cc की 4 Cylinder वाला जबरदस्त इंजन दिया जा रहा है। जो कि182.38 bhp की पावर 3500 Rpm पर तथा 450 Nm की टॉर्क व 2800 Rpm पर उत्पन्न करने की क्षमता रखता है।

माइलेज व परफार्मेंस – इस न्यू कार में आपको जबरदस्त फीचर्स दिए जा रहे है और ये 25 Kmpl का जबरदस्त माइलेज दे रहा है। इस वजह से इस फोर व्हीलर की परफॉर्मेंस काफी तगड़ी हो जाती है।

ब्रेक – इस कार में आपको Till And Telescopic स्टीयरिंग कॉलम सिस्टम दिया है और इसके फ्रंट ब्रेक में Ventilated Disc, रेयर ब्रेक टाइप में Solid Disc दिया गया है।

फीचर्स – Mahindra XUV 700 फोर व्हीलर में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम Safety, सेंट्रल लॉकिंग चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, पैसेंजर एयरबैग, साइड एयर बैग फ्रंट, टायर प्रेशर मॉनिटर, ड्राइवर एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं।

Mahindra XUV 700 की कीमत

महिंद्रा की इस न्यू फीचर्स वाले तगड़े फोर व्हीलर की कीमत के बारें में बात करें तो भारतीय बाजारों में इसकी Ex-Showroom कीमत 13.99 Lakh – 26.99 Lakh तक हो सकती है। यदि इस फोर व्हीलर के ऑन रोड कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 16.55 Lakh तक हो सकती है। यदि आप इस कार को EMI में खरीदना चाहते हैं तो आप इसको 32,720 रुपए के प्रति महीने में भी खरीद सकते हैं।

- Advertisement -
Snehlata Sinha
Snehlata Sinhahttps://www.tazahindisamachar.com/
मैं स्नेहलता सिन्हा, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं और इस फील्ड में मुझे लंबा अनुभव हो चुका हैं। फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स, बॉलीवुड गॉसिप और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैंने न्यूज़-24 में एक इंटर्न के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, अब मैं पिछले ढाई साल से timesbull.com के हिंदी समाचार पोर्टल पर कार्यरत हूं। मेरे द्वारा बताई गई टिप्‍स और न्यूज़ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular