नई दिल्ली। OnePlus स्मार्टफोन में अब नीचले स्तर के मॉडलो को अपडेट करके उन्हें नए आधुनिक फीचर्स देकर उतारने की कोशिश कर रहा है जिसके अतर्गत कपंनी ने अपने यूजर्स के लिए OnePlus Nord 3 के लिए ऐसा पहला सॉफ्टवेयर अपडेट करने जा रहा है जिसमें यूजर्स को इस फोन से और अधिक सुविधाए मिलने वाली है।  दरअसल अब फोन में आपको ऑक्सीजनOS 14 ओपन बीटा अपडेट जारी होने वाला है। OxygenOS 14 के पेश होने से यूजर्स को नई सुविधाओं और सुधारों का खास अनुभव देखने को मिलेगा। हालांकि यह अपडेट पहला ओपन बीटा बिल्ड है यानी इसमें सुविधाएं तुरंत ही नहीं मिलेगीं। आइये जानते है इस अपडेट के बारे में..

Google ने Pixel स्मार्टफोन के लिए Android 14 OS पेश किया है जिसके बाद से कपंनियां भी अपने स्मार्टफोन में इस वर्जन को पेश कर रही है। अब इनके बीच OnePlus ने भी घोषणा की है कि उनके इस नए मॉडल में OnePlus Nord 3 को पहला ऑक्सीजनOS 14 ओपन बीटा मिलने वाला है।

कंपनी की ओर से कहा गया कि यह बिल्ड आपको OxygenOS 14 द्वारा पेश की जाने वाली नई सुविधाओं और सुधारों का अनुभव देगा लेकिन इसमें ध्यान देने वाली यह है कि यह पहला ओपन बीटा बिल्ड है, जिसका मतलब है कि कुछ सुविधाएं तुरंत उपलब्ध नहीं हो सकेंगी। यह ओपन बीटा सिर्फ भारत के लिए लागू है।

OxygenOS 14 में ये हैं परेशानियां

शेल्फ में कुछ कार्ड पर क्लिक करते समय संभावित फ्लैशबैक की समस्या।
ड्यूअल चैनल नेटवर्क एक्सलेरेशन फंक्शन को ऑटोमेटिक से ट्रिगर नहीं किया जा सकता है।
पोर्ट्रेट मोड में फ्रंट कैमरे पर स्विच करते समय बोकेह आइकन का असामान्य प्रदर्शन की समस्या।

OxygenOS 14 चेंजलॉग

Google फोटो द्वारा क्लाउड फोटो सेवा में सुधार करता है।

ऐप्स द्वारा सुरक्षित पहुंच के लिए फोटो और वीडियो-संबंधित अनुमति प्रबंधन में सुधार करता है।

सिस्टम स्टेबीलिटी, ऐप्स की लॉन्च स्पीड और एनिमेशन की स्मूथनैस में सुधार करता है।

सिस्टम एनिमेशन को और भी स्मूथ बनाने में मदद करता है।

OxygenOS 14 को कैसे अपडेट करें?

इस अपडेट करने के लिए आप पहले सेटिंग्स पर जाएं।

इसके बाद ‘About Device’ पर जाएं और ‘Up To Date’ पर क्लिक करें।

अब दाहिने तरफ के आइकन पर क्लिक करें और बीटा प्रोग्राम पर जाएं।

अंत में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।