नई दिल्ली। कहते हैं कि भक्तों की बढ़ती श्रद्धा को देख भगवान भी हार मान जाते है। और उनके सामने भी झुकने को विवश हो जाते है। इस्वर का अराधना पाने के लिए साधू सांत लंबे समय से तपस्या करते  रहे है। और भगवान का आर्शीवाद प्राप्त करके लोगों के इस मार्ग में चलने के ले प्रेरित कर रहे है। ज हम आपको ऐसे ही कुछ साधु-संतों के चमत्कारों के बारे में बता रहे है जिनके पास भगवान की शक्ति के होने का आभास देखने को मिलता है।

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिनमें एक संत पानी के अंदर भगवान की तपस्या में लीन होते नजर आ रही है। उनकी इस कठिन तपस्या को देख हर की हैरान हो रहा हो रहा है।

har har mahadev

आमतौर पर लोग जमीन पर बैठकर भगवान का जाप करते नजर आते है लेकिन कुछ संत ऐसे भी है जो अपने अंदर की शक्ति से जमीन की जगह पानी के अंदर बैठकर तपस्या करते है। और पानी में ऐसे तैरते है जैसे कोई हल्की वस्तु तैर रही होती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक संत पानी के अंदर अपने पूरे शरीर को फैलाए हुए लेटे नजर आ रहे हैं हैरान करने वाली बात ये है कि वो पानी में डूबते भी नहीं हैं, बल्कि ऊपर ही तैर रहे हैंजो किसी चमत्कार से कम नहीं है.

संत का यह चमत्कारिक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजा से वायरल हो रहा है। जिसे यूट्यूब पर अपलोड किया गया है।  इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन यानी 20 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 4 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।