मोटोरोला ने किया Moto G52 को लॉन्च. इसका डिजाइन पिछले मोटो G51 के जैसा है. इसमें OLED पैनल है. जिसमें सामने की तरफ एक पंच हॉल है.और उसके बैग में एलईडी के साथ ट्रिपल कैमरा यूनिट है. इसमे 90Hz OLED डिस्प्ले है. 50 मेगापिकसल का प्राइमरी कैमरा. 30w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसी सुविधाएं है.

Moto G52 के फीचर जानिए

इसमे 6.6 इंच का OLED पैनल है, जो फुल HD + रिसोलूशन. 20:9 ओस्पेक्ट रेसिओं और 90Hz रिफ्रेश रेट जनरेट करता है. 402ppi पिक्सेल डेंसिटी और DCI-p3 कलर गेमट भी है. G52 android 12 os के नियर स्टॉक वर्जन पर है.

Motorola Moto G52 कैमरा

इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा है. इसके बैक पैनल में f/1.8 अपचर वाला 50 मेगापिक्सल का कैमरा 8- मेगापिस्कील का अल्ट्रावाइड कैमरा और बोकह शॉट्स के लिए डेप्ट हेल्पर है. G52 मे ड्यूल स्पीकर है.

Motorola Moto G52 बैटरी

G52 स्नेपड्रैगन 680 चिपसेट और 4GB / 6 GB RAM द्वारा संचालित है. यह 128 GB और 256 GB स्टोरेज ऑप्शन है. ज्यादा स्टोरेज के लिए माइक्रो एसडी कार्ड है.
इसमे 5000 mAh की बैटरी है. जो 30 W turbopower30 तकनीक करती है. इसमें IP52 रेटेड वाटर रेपेलेंट है. जिसका वजन 169 ग्राम है. इसकी मोटाई 7.99 mm है.