मोटोरोला कंपनी Edge 2022 स्मार्टफोन पर कार्य कर रही है. और यह Moto edge 30 Ultra, के बाद लांच किया जा सकता है. फिलहाल 2022 के अंतिम मार्केटिंग नाम के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. टिप्स्टर स्टिव हैमरस्टोफर ने Moto edge 2022के CAD रेंडरस को शेयर करने के लिए 91 mobiles के साथ मिलकर कार्य किया.

Moto edge 2022 में फ्रंट स्लिम बेजल्स के साथ पंच होल डिस्पले उपलब्ध है. केंद्र में एक मोटोरोला लोगों, कंपनी की ब्रांडिंग और एक एलईडी फ्लैश असिस्टेंट ट्रिपल कैमरा यूनिट उपलब्ध है. इस के निचले हिस्से में एक स्पीकर ग्रिल है. साथ ही एक माइक्रोफोन और एक USBC पोर्ट उपलब्ध है.

जानिए स्पेसिफिकेशन

इसका माप 160.8×74.2 ×8.2mm है.इसमें 6.5 इंच का पोलैंड पैनल उपलब्ध है. जो FHD+ Resolution देता है. 144Hz रिफ्रेश रेट है. Model MT6879 नंबर के साथ उपलब्ध डायमेंशन चिपसेट edge 2022 को पावर देता है.

बैटरी और कैमरा

इसमे 6GB/8GB RAM और 128GB / 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध है.इसमे 6000mAh की बैटरी है. इसका फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है. OIS सहायता प्राप्त 50 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड, 2 मेगापिक्सल गहराई, ट्रिपल कैमरा यूनिट के साथ उपलब्ध है. इसके भी मोटरोला edge 30 pro जैसे स्टाइल में आने की उम्मीद है.कंपनी की तरफ से अभी कीमत की जानकारी सामने नहीं आई.