Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessमुस्कान बेबी ने ताऊ के सामने खोले अपने दिल के राज, कहा-“मैं...

मुस्कान बेबी ने ताऊ के सामने खोले अपने दिल के राज, कहा-“मैं तेरे मन की मैना होती”

Muskan Baby: मुस्कान बेबी हरियाणा की मशहूर डांसर है. लोग इनके डांस को देखना बहुत ही पसंद करते हैं. अभी हाल ही में इनका एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आप भी लगेंगे नाचने. वैसे तो कई सारे लोग इनके वीडियो को पसंद कर रहे हैं.

- Advertisement -

इनकी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमे व्यूज भी कमाल का है. हो भी क्यों न उस वीडियो में कमाल का डांस परफॉरमेंस है और लटके झटके जो है. चलिए आपको इस वायरल वीडियो को दिखाते हैं.

वायरल वीडियो

आपकी जानकारी के लिए बता दे वीडियो के वायरल से पहले भी लोग इन्हे काफी जानते थे. क्योंकि इनकी डांस की चर्चा दूर दूर तक है. ये देखने में भी बहुत खूबसूरत है. अभी हाल ही में इनका एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को Pandit Rohtash Dj offic नाम क चैनल पर रखा गया है.

- Advertisement -

इस वायरल वीडियो में वो लाल कलर के सूट में नज़र आ रही है. इस वायरल वीडियो में “मैं तेरे मन की मैना होती” गाने पर डांस कर रही है. इस गाने में उन्होंने लाल कलर का सूट पहना हुआ है. इस वीडियो को अपलोड किये 1 साल का वक़्त बीत गया है. चलिए आपको इस वायरल वीडियो को दिखाते है.

https://youtu.be/QfzaFYy1w9A?si=jQKOe6iO8ZhuRjxr

- Advertisement -
Bhavna Shrivastav
Bhavna Shrivastavhttps://www.tazahindisamachar.com/
उम्र से अनुभव का अंदाजा लगाना कभी कभी उल्टा पड़ जाता है। सीखने की जिज्ञासा और लक्ष्य प्राप्ति का दृढ निश्चय ही व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाता है। कम समय में ऊंचाइयां पा लेना और अपनी लेखनी से पाठकों को आकर्षित करने का मेरा प्रयास रहता है। मैं 8 वर्ष से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हूँ। मैनें टाइम्स, पत्रिका और अन्य क्षेत्रीय भाषा के अखबार में भी काम किया है। डिजिटल की दुनिया में मेरा अनुभव अच्छा रहा है। मेरा प्रयास रीसर्च स्टोरी के जरिए पाठकों को जगरुक करने का रहेगा। मैं अपने पाठकों के लिए उनकी रूचि को ध्यान में रखकर भी आर्टिकल लिखा करुँगी। अब से मैं tazahindisamachar.com/ पर कंटेंट लेखन का कार्य कर रही हूँ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular