Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessपहली बार सस्ती कीमत के साथ पेश हुआ  Nokia जबरदस्त फोन, धांसू...

पहली बार सस्ती कीमत के साथ पेश हुआ  Nokia जबरदस्त फोन, धांसू कैमरा फीचर्स बना रहें दीवाना

नई दिल्ली। मोबाइल फोन बाजार में इन दिनों धमाकेदार फीचर्स के एक से बढ़ कर एक फोन कपंनियां पेश कर रही है। लेकिन इनके बीच सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फोन में Nokia अपनी अलग वाहवाही लूटते नजर आ रहा है। Nokia कंपनी ने भी अपने य़ूजर्स की पसंद को देखते हुए काफी कम कीमत का एक धांसू फोन Nokia C12 Pro स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है। इसमें आपको काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ तगड़ा कैमरा देखने को मिलेगा। आइये जानते है इस फोन के बारे में

- Advertisement -

Nokia C12 Pro के जबरदस्त फीचर्स

Nokia C12 Pro के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें फोन की स्क्रीन 6.3-इंच LCD डिस्प्ले से लैस है। जिसमें आपको 1600 x 720 पिक्सल का HD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ 28nm Unisoc SC9863A1 चिपसेट दिया गया है। यह फोन Android 12 Go OS पर काम करता है।

Nokia C12 Pro का कैमरा

Nokia C12 Pro के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन मेंपावर के लिए 4000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसके साथ ही आपको 10W का चार्जर भी दिया जाता है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular