Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessVivo और Samsung की बाट लगाने आया Nokia का सबसे सस्ता 5...

Vivo और Samsung की बाट लगाने आया Nokia का सबसे सस्ता 5 G स्मार्टफोन, मिलेगें की दमदार फीचर्स

नई दिल्ली। लंबे समय से लोगों के बीच विश्वसनीयता की पहचान बनी Nokia कपंनी पर लोग भरोसा करते है। इस कपंनी के फोन अपनी मजबूती की पहचान बने रहे है। लेकिन बदलते समय के साथ कई बड़ी दिग्गज कपंनियों के चलते वो पीछे रहने लगी। लेकिन अब क बार फिर से Nokia अपने ट्रैक पर लौट रही है और एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स के 5 G फोन्स को बाजार में लांच कर रही है। Nokia ने एक ऐसा ही धांसू फोन को लांच किया है। जिसका नाम C12 Pro है। कपंनी ने इसकी कीमत काफी कम रखी है।

- Advertisement -

Nokia C12 Pro के फीचर्स

Nokia C12 Pro के फीचर्स के बारे में बात करें तो स फोन की स्क्रीन कंपनी ने 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी हुई है। जिसका रेजुल्यूशन 1600 X 720 पिक्सल का आपको देखने को मिलता है। इसको कपंनी ने दो वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। इस फोनमें आपको 2gb रैम और 16GB स्टोरेज वेरिएंट तथा 3GB रैम और 32GB रोम वाला वेरिएंट देखने को मिलेगा। यह फोन Android 12 Go वर्जन पर काम करता है।

Nokia C12 Pro कैमरा क़्वालिटी

Nokia C12 Pro के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाता है।

- Advertisement -

Nokia C12 Pro की बैटरी

Nokia C12 Pro की बैटरी के बारे में बात करें तो इस फोन में आपको 4000mAh की दमदार रिमूवल बैटरी भी दी हुई है। जो आपको लंबे समय तक का बैकअप दे सकती है।

Nokia C12 Pro क़ीमत

Nokia C12 Pro क़ीमत के बारे में बात करें तो इस फोन की की कमत कपनी ने 6000 रुपये तथा 6999 रुपये के करीब की रखी है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular