Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessअब मीटिंग में नहीं होगी देरी, WhatsApp लेकर आया एक नया फीचर

अब मीटिंग में नहीं होगी देरी, WhatsApp लेकर आया एक नया फीचर

WhatsApp scheduled group call feature: अभी हाल ही में ऐप कई सारे आ चुके है. लेकिन WhatsApp एक ऐसा ऐप है जिसे ज्यादातर लोग यूज़ करते है. इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है. इससे यूज़र को धाकड़ एक्सपीरियंस बढ़ा रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही whatsapp ने फीचर्स लॉन्च किया था और अब एक बार फिर से एक नया फीचर्स लॉन्च हुआ है. ये फीचर आपको खुश कर देगा. असल में ये फीचर iOS और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए आने वाला है. असल में यह नया फीचर कॉल को शेड्यूल करने देगा. जी हाँ आ इससे कॉल को शेड्यूल कर देगा. अब आपको बार बार कॉल करने की चिंता करने की जरूरत नहीं है.अब आप ना तो अपनी मीटिंग भूलेंगे और ना ही आप लेट होंगे.

- Advertisement -

WhatsApp scheduled group call फीचर

अभी हाल ही में लेटेस्ट अपडेट 2.23.17.7 वर्जन पर टेस्टिंग के लिए जारी हो रहा है. दरअसल गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के मेंबर्स इसको आसानी से यूज कर सकते हैं. असल में इस अपडेट में सबसे महत्वपूर्ण फीचर ग्रुप चैट में कॉलों को शेड्यूल करने की क्षमता की गयी है. असल में यह नई व्यवस्था ग्रुप कॉल्स के प्लान बनाने और आपकी चीज़े आराम इ शेड्यूल कर सकते है जिससे आपकी सारी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी.

अभी हाल ही में इस whatsapp में ग्रुप कॉल सुविधा के साथ यूजर अपने ग्रुप्स के अंदर कॉल कर सकते हैं. आप अपने हिसाब से कॉल को शेड्यूल कर सकते है. ऐसा करने से कॉल या वीडियो कॉल 15 मिनट पहले सूचित कर देता है. इससे आप वक़्त से पहले ह तैयार हो जाएगा.आप इस बात को जान लीजिए की लिमिटेड बीटा टेस्टर्स के लिए है. डिटेल में बताएं तो असल में उन लोगों के लिए है जिन्होंने Google Play Store के हिसाब से से लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा अपडेट इंस्टॉल किया है. अगर ये काम कर जाएगा तो कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट कर देगी. आप इसके साथ ही साथ ऐप पर मल्टी अकाउंट ऑप्शन भी दिया जाएगा.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular