Instagram launches New Safety Feature: सोशल मीडिया पर आज बच्चे से लेकर बूढ़े सभी लोग है. लेकिन इन सोशल मीडिया पर कई सारी चीज़ हो रही है जो महिलाओं और बच्चे के लिए बिलकुल भी सही नहीं है. आज कल कई सारे मामले यौन उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे है. इसी को देखते हुए इन सोशल मीडिया द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है.
दरअसल इन्ही सोशल मीडिया एप में से एक है इंस्टाग्राम. जी हाँ इंस्टाग्राम एप द्वारा कहा गया है कि वो युवा लोगों की सुरक्षा और यौन उत्पीड़न से निपटने के लिए एक नए उपाय कर रहा है. इन सुवधा में से एक सुविधा ऐसी है जो डायरेक्ट मैसेज (डीएम) में न्यूडिटी को खुद ही धुंधला कर देगी.
आपकी जानकारी एक लिए बता दे यौन उत्पीड़न, या ‘सेक्सटॉर्शन’ का मतलब होता है की किसी भी व्यक्ति को स्पष्ट तस्वीरें ऑनलाइन भेजने के लिए राजी करना और फिर पीड़ित को पैसों के लिए या यौन संबंधों में शामिल नहीं होने पर तस्वीरों को सार्वजनिक करना या उसकी धमकी देना है. बता दे इंस्टाग्राम के मालिक मेटा प्लेटफॉर्म्स के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने इस साल की शुरुआत में अमेरिकी संसद के सीनेट की सुनवाई के दौरान इस तरह के दुर्व्यवहार के शिकार लोगों के माता-पिता से खुद ही माफी मांगी थी.
नहीं मिलेगी फेसबुक और वॉट्सऐप पर ये सुविधा
बताते चले की मेटा के पास फेसबुक और व्हाट्सएप का भी हक है लेकिन उन मंचों पर भेजे गए संदेशों में नग्नता को धुंधला करने वाला फीचर्स इसके साथ नहीं जाएगा. मार्क जुकरबर्ग का कहना है की अपराधी अक्सर “अंतरंग तस्वीरें” मांगने के लिए मैसेज का युज़ करते हैं. लेकिन फ़िलहाल ये फीचर अभी सिर्फ और सिर्फ इंस्टाग्राम पर देखने को मिलेगा ना की व्हाट्सप्प या फेसबुक पर.
