Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessOats Vs Dalia: जानें दोनों में से कौन सा है सबसे बेहतर,...

Oats Vs Dalia: जानें दोनों में से कौन सा है सबसे बेहतर, जानिए क्या है सच

Oats Vs Dalia Which is Better: आज कल ओट्स और दलिया आज लोग शौक से खाते है लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था. दरअसल ओट्स और दलिया दोनों ही साबुत अनाज है. आप में से बहुत कम लोग इस बात को जानते है कि साबुत अनाज टूटे हुए अनाज को बोलते है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो पतला होना चाहते है और हेल्थी रहना चाहते है तो आप ओट्स और दलिया को सुबह और शाम को खा सकते है.बता दे ओट्स और दलिया में बहुत ही नुट्रिएंट्स होता है लेकिन दोनों में अलग अलग न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते है. इन दोनों का सेहत पर अलग अलग असर पड़ता है. चलिए आपको इन दोनों के शरीर पर पड़ने वाले डिफरेंस के बारे में बताते है.

- Advertisement -

दलिया में मिलने वाले पोषक तत्व

आपकी जानकारी के लिए बता दे दलिया में बहुत सारे पोषक तत्व मौजूद होते है. इस दलिया में विटामिन बी, विटामिन इ, मैग्निसियम और आयरन मौजूद होता है. इस दलिया में फैट बहुत ही कम मात्रा में मौजूद होता है. इस दलिया में फाइबर बहुत ज्यादा मात्रा में होता है. अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें कब्ज़ की शिकायत है तो वो आज ही से दलिया खाना शुरू कर दें. इससे डाइबिटीज़ भी कम होने की अशांका है. इसको खाने से आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती है. इसके सेवन से आपको कभी भी दिल की बीमारी भी नहीं होगी.

ओट्स में मिलने वाले पोषक तत्व

बात अगर इस ओट्स में मिलने वाले पोषक तत्व की बात करें आपको इसमें प्रोटीन, फाइबर, आयरन, ज़िंक और विटामिन बी जैसे मिनरल मिलते है. इसको खाने से आपको एंटीऑक्सीडेंट्स गुण भी मिलते है. इसको खाने से आपका पाचन तंत्र भी अच्छा हो जाएगा साथ ही आपको कभी भी कब्ब्ज़ की शिकायत नहीं होगी.

- Advertisement -

कौन सा है बेहतर

अब बात अगर ओट्स और दलिया की करें तो दोनों में दलिया सबसे अच्छा है. क्योंकि ये उतना प्रोसेस्ड नहीं होता है जबकि ओट्स प्रोसेस्ड होता है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular