भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन पेश किए जा रहे है. जिसमें से आज हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में जानकारी देंगे जो,एक बार फुल चार्ज करने पर 3 महीने तक चलेगा.यदि आप भी फोन खरीदना चाहते है, तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा. क्योंकि एक बार चार्ज करने पर 3 महीने की छुट्टी मिल जाएगी.

जबरदस्त बैटरी

चीन की कंपनी Oukitel ने Oukitel WP19 Smartphone लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में 21000mAh की बैटरी है और इसे बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा.कंपनी का कहना है कि, यह लगातार कॉलिंग के दौरान 122 घंटे ऑडियो प्लेबैक के दौरान 123 घंटे और 36 घंटे का वीडियोप्लेबैक उपलब्ध करती है. इस फोन को 2255 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

बैटरी को चार्ज होने में थोड़ा समय लगता है.इसकी 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.4 घंटे में फोन की बैटरी पूरी चार्ज हो जाती है. फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए IP68/ IP69 साथ ही MIL STD 810G रेटिंग के साथ उपलब्ध है.

जानिए स्पेसिफिकेशन

इसमे 6.78 इंच की फुल HD+ Display उपलब्ध है.साथ ही इसका 90 Hz रिफ्रेश रेट है. इसमें मीडियाटेक हेलिओ G95 SoC प्रोसेसर अवेलेबल है. इसमे 8GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है.

जानिए कीमत और कैमरे के बारे में

कैमरे के बारे में बताया जाए तो, इसमें तीन रियर कैमरा उपलब्ध है. इसमे 64mp+2mp+ 20 mp है. इसमें Sony Night Version IR कैमरा उपलब्ध है. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसकी कीमत 694 Euro, यानि इसकी कीमत लगभग 57,548 रुपए है. इस स्मार्टफोन को AliExpress से खरीदा जा सकता है.