आज के समय में लोग मूवी और शो को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म में देखना ज्यादा पसंद करते हैं और ये काफी हिट भी जाते हैं। कुछ सीरिज तो बहुत ज्यादा हिट हुई, जिनके दूसरे सीजन का इंतजार सबको रहता है। ऐसा ही अमेजन प्राइम का शो ‘पंचायत’ जबरदस्त पॉपुलर हो चुका है, जिसके नए सीजन के लिए लोग काफी एक्साइटेड थे। इस सीरिज में एक गांव की कहानी है जिसने जनता के दिल में बड़ी गहरी जगह बना ली थी।

बता दें कि ‘पंचायत’ के दो सीजन पहले आ चुके हैं और अब इस साल तीसरा सीजन जल्द आने वाला है। इस शो में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, फैजल मालिक और चंदन रॉय नजर आने वाले हैं। इस ‘पंचायत 3’ की एक झलक फैन्स को देखने को मिली थी, जिसके बाद से इसके आने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। अमेजन प्राइम ने 2024-25 के के प्रोजेक्ट्स को कुछ समय पहले रिवील किया था, जिसमें ‘पंचायत 3’ की भी झलक देखने को मिली थी।

इस छोटे से फुटेज में कहानी से जुड़ा कोई बड़ा हिंट नहीं मिला है और अब नए सीजन में एक बड़े ट्विस्ट की खबर सामने आ रही है। जिसके लिए लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैँ। यदि सूत्रों की माने तो ‘पंचायत’ की कहानी का सेंटर रहे फुलेरा गांव में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।

‘पंचायत 3’ में, फुलेरा में सचिव जी यानी कि अभिषेक त्रिपाठी का ट्रांसफर होने वाला है, इस किरदार को जितेन्द्र कुमार निभाते आ रहे हैं। इसके बाद अब उनका किरदार एक नए गांव में जिम्मेदारीयों को संभालता दिखेगा। ‘पंचायत’ के पहले सीजन में सबसे ज्यादा फेमस हुआ डायलॉग ‘गजब बेइज्जती है’, अमर हो चुका है।

पहले सीजन में आसिफ खान के किरदार का नाम गणेश था और इस किरदार की शादी, फुलेरा गांव की एक लड़की रवीना से हुई थी। जब गणेस बारात लेकर आए थे तो उनकी बहस सचिव जी से हो गई थी। कहा जा रहा है कि इस सीजन में गणेश अब फुलेरा का नया सचिव बनकर आने वाला है।