Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessUber बुक करने पर यात्री को थमा दिया  7.66 करोड़ रुपये का...

Uber बुक करने पर यात्री को थमा दिया  7.66 करोड़ रुपये का बिल, किराया सुन उड़ गए होश

नई दिल्ली। समय पर किसी भी लोकेशन में पंहुचने के लेिए इस समय सबसे बढ़िया साधन ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस बन चुकी है जिसमें हम ओला, ऊबर के माध्मय में अपने हर सफर को असान बना सकते है। जिसका उपयोग आज के समय में आधे से ज्यादा अबादी कर रही है। लेकिन एक शख्स को Uber टैक्सी पर जाना काफी मंहगा पड़ गया है जिसका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

- Advertisement -

हाल ही में नोएडा में एक Uber को ऑटो में यात्रा करने के बाद करोड़ों रूपे का बिल मिला। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दीपक तेनगुरिया ने उबर इंडिया के जरिए एक ऑटो राइड बुक की, जिसका किराया सिर्फ 62 रुपये था। लेकिन जब दीपक अपनी लोकेशन पर पहुंचे तो उनके एप पर62 रुपयेकी जगह 7.66 करोड़ रुपये का बिल आया, उस समय तक ड्राइवर ने राइड खत्म भी नहीं की थी।

- Advertisement -

दीपक ने इस घटना को अपने दोस्त आशीष मिश्रा के साथ शेयर किया तो उनके दोस्त ने उस लंबे चौड़े बिल को अपने एक्स एकाउंट पर शेयर कर दिया। जिसके बाद से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे Uber बिल के वीडियो में आप देख सकते है कि दीपक और उनके दोस्त Uber से मिले भारी बिल के बारे चर्चा कर रहे हैं। जिसमें दीपक Uber बिल में लिखित राशि को दोहराते हुए नजर आते हैं। आशीष ने उनसे पूछते है कि “आपका बिल कितना है, दिखाओ” तो  दीपक ने कहा कि “7,66,83,762 रुपये।”

जैसे ही कैमरे पर फोन की स्क्रीन फ्लैश की जाती है तो उसमें दीपक से ट्रिप फेयर 1,67,74,647 रुपये का चार्ज लिया गया था। वहीं उनका प्रतीक्षा समय चार्ज 5,99,09189 रुपये भी शामिल था, प्रमोशन कॉस्ट के तौर पर 75 रूपए भी काटे गए हैं। वीडियो में दीपक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बिल में कोई प्रतीक्षा चार्ज शामिल नहीं होना चाहिए क्योंकि ड्राइवर को उनके लिए इंतजार नहीं करना पड़ा।

इसके अलावा इस बिल में जीएसटी चार्ज शामिल किया गया है जो गलत था। इसके बाद दीपक को मजाक करते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने पहले कभी एक बार में इतने शून्य नहीं गिने। उसके बाद आशीष ने कहा कि “अगर आपने चंद्रयान बुक किया होता तब भी उस यात्रा पर आपको इतना खर्च नहीं करना पड़ता।”

वायरल हो रहे वीडियो को आशीष ने अपने एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि “सुबह-सुबह @Uber_India ने @TenguryaDeepak को इतना अमीर बना दिया कि वह अगली बार Uber फ्रेंचाइजी लेने के बारे में सोच रहा है। अच्छी बात यह है कि ट्रिप अभी कैंसल नहीं की गई। 62 रुपये में ऑटो बुक करके तुरंत करोड़पति कर्जदार बनें।”

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ उसके तुरंत बाद उबर इंडिया कस्टमर सपोर्ट के ऑफिशियल एक्स पेज ने माफी मांगते हुए दावा किया कि वे इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। इसमें लिखा था कि ” आपको हुई इस परेशानी का हमे खेद है। कृपया हमें कुछ समय दें जब तक हम आपके लिए इस मामले पर विचार कर रहे हैं। हम अपडेट के साथ आपसे संपर्क करेंगे।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular