Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessElectricity Bill से परेशान लोग अपनाएं यह तरीका, कर सकेंगे बड़ी बचत

Electricity Bill से परेशान लोग अपनाएं यह तरीका, कर सकेंगे बड़ी बचत

नई दिल्ली: आज के समय में महगाई का मार से लोग बेहद परेशान है। जहां एक ओर तेजी से बढ़रही पेट्रोल डीजल के भाव से पसीने छुट रहे है तो वही तेजी से बढ़ रही बिजली के बिल से लोग सांस नही ले पा रहे है। ऑफिस घरों और बिजनेस में लगे बिजली की मीटर का पारा तेजी से भड़ता दिखी देता है। जिसके बाद  हर महीने अच्छे खासे बिल की स्लाप हाथ में आते ही शरीर कांप जाता है ऐसे में आप इस परेशानी से बचना चाहते हा तो यहां पर ऐसी जरूरी टिप्स की जानकारी दे रहे है जिससे आप महीने बिजली के बिल से 50% राहत पा सकते हैं।

- Advertisement -

घर के छत पर लगाएं सोलर पैनल

बिजली बिल में आप कमी लाना चाहते हैं, तो आज ही घर की छत पर सोलर पैनल लगावा लें, केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार रूफटॉप योजना में सब्सिडी देकर सोलर पैनल लगवाने में आपकी मदद कर रही है। जिससे आप फ्री में बिजली पाकर राहत की सांस ले सकते है। अब आप खेती की सिचाई के लिए भी सोलर पंप लगवा सकते हैं, जिससे आप को सरकार की ओर से सब्सिडी मिल जाती है।

घर में बदल डालें पुराने फैन

यदि आपके घर में पुराने फैन लगे हुए हैं, तो इन्हें हटाकर नए तकनीक वाले फैन ले लें इससे भी बिजली की खपत को कम कर सकते हैं, क्योंकि आप को बता दें कि ये पहले के समय के फैन 100 से 140 वाट के होते हैं। वही नई टेक्नोलॉजी के BLDS फैन 40 वाट तक के होते हैं, इन पंखें से बिजली का खर्च बहुत कम हो जाएगा।

- Advertisement -

घर या ऑफिस में करें इन्वर्टर एसी का करें प्रयोग

यदि आपके घर या ऑफिस पहले के नॉर्मल विंडो या स्प्लिट एसी लगा हुआ है, तो इन्हें हटाकर तुरंत इन्वर्टर एसी लगवा लें। क्योंकि नई तकनीक वाले इन्वर्टर एसी लगाने से बिजली का बिल कम होता है।

घर में बदल डालें LED बल्ब

घर में लगे पुराने बिलजी बल्ब को हटाकर एलईडी बल्ब का उपयोग करें।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular