लोकसभा चुनावों से पहले केंद्र की बीजेपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें की केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कमी करने का फैसला लिया है। अब नई दरें 15 मार्च सुबह 6 बजे से लागू होंगी। अब राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 94.72 रुपये प्रति लीटर होंगे, जो की फिलहाल 96.72 रुपये प्रति लीटर पर चल रहें हैं। इसी प्रकार से डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, जो फिलहाल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
आपको बता दें की केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है की “पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपये कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।” केंद्रीय मंत्री ने महाकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता के जरिए पीएम मोदी की सराहना की। उन्होंने लिखा…
वसुधा का नेता कौन हुआ?
भूखण्ड-विजेता कौन हुआ?
अतुलित यश क्रेता कौन हुआ?
नव-धर्म प्रणेता कौन हुआ?
जिसने न कभी आराम किया,
विघ्नों में रहकर नाम किया।
तेल संकट के दौरान नहीं बढाए दाम
हरदीप सिंह पुरी ने लिखा की जब दुनिया संकट से गुजर रही थी। विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल के दामों में 50-72 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही थी और हमारे देश के आसपास के देशों में तेल मिलना ही मुश्किल हो गया था। तब भी 1973 के बाद आये 50 साल के बड़े तेल संकट के वाबजूद पीएम मोदी के सहज तथा दूरदर्शी नेतृत्व के कारण मोदी के परिवार पर आंच नहीं आई। भारत में पेट्रोल के दाम बढ़ने की अपेक्षा पिछले ढाई वर्ष में 4.65 प्रतिशत कम हुए हैं।
अन्य देशों की तुलना में भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम
मार्च 2024 में रुपये के आधार पर यदि भारत में पेट्रोल के दाम 94 प्रति लीटर माना जाए तो अन्य देशों के दाम भी आप देखें। इटली में 168.01 यानी 79% अधिक, फ्रांस में 166.87 यानी 78% अधिक, जर्मनी में 159.57 यानी 70% अधिक।
इसी प्रकार से भारत में डीजल के दाम औसत 87 प्रति लीटर हैं अतः अन्य देशों के दाम देखें। इटली में 163.21 यानी 88% अधिक, फ्रांस में 161.57 यानी 86% अधिक, जर्मनी में 155.68 यानी 79% अधिक। हरदीप सिंह पुरी ने बताया की पीएम मोदी ने दो अवसरों पर नवंबर 2021 और मई 2022 में पेट्रोल और डीजल पर सेंट्रल एक्साइज को कम किया और यह सुनिश्चित किया की बीजेपी शासित राज्य वैट की दरें कम करके ये राहत सीधा मोदी परिवार को पहुचायें।
