Petrol and Diesel Price:  ये बात तो हम सब जानते हैं की हमारे देश की तेल कंपनी पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें रखी जाती है. इसके हिसाब से राजस्थान के बीकानेर में पेट्रोल और डीजल सबसे ज्यादा सस्ता रखा गया है. आपको यहां पेट्रोल 1 रुपए 88 पैसे सस्ता होकर 110.28 और डीजल 1 रुपए 70 पैसे सस्ता होकर 95.35 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

यही नहीं राजधानी जयपुर की बात करें तो पेट्रोल और डीजल में कोई फेरबदल दर्ज अभी तक नहीं किया गया. दरअसल पेट्रोल 108.48 और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चलिए आपको पेट्रोल और डीज़ल की कीमत के बारे में बताते है.

पेट्रोल और डीजल की कीमत

अगर आप भी अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर, बूंदी, चूरू, डुंगरपुर, झालावाड़, जोधपुर और सिरोही में रहते हैं तो वहां पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज़ की गयी है.

जानिए अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमत

अजमेर- 108.28 ₹/L 93.55 ₹/L
अलवर – 109.12 ₹/L 94.28 ₹/L
बारां- 108.89 ₹/L 94.08 ₹/L
भीलवाड़ा- 108.66 ₹/L 93.89 ₹/L
बीकानेर- 110.28 ₹/L 95.35 ₹/L
बूंदी- 108.00 ₹/L 93.28 ₹/L
चित्तौड़गढ़-108.43 ₹/L 93.68 ₹/L
चूरू- 109.93 ₹/L 95.03 ₹/L
डुंगरपुर- 109.60 ₹/L 94.74 ₹/L
हनुमानगढ़-112.54 ₹/L 97.39 ₹/L
जयपुर – 108.48 ₹/L 93.72 ₹/L
जैसलमेर- 110.83 ₹/L 95.86 ₹/L
झालावाड़- 109.70 ₹/L 94.81 ₹/L
जोधपुर – 108.18 ₹/L 93.46 ₹/L
करौली- 109.29 ₹/L 94.43 ₹/L
कोटा- 108.69 ₹/L 93.90 ₹/L
पाली- 109.32 ₹/L 94.49 ₹/L
प्रतापगढ़- 109.01 ₹/L 94.21 ₹/L
राजसमंद- 109.38 ₹/L 94.54 ₹/L
सवाईमाधोपुर -110.50 ₹/L 95.53 ₹/L
सीकर – 109.54 ₹/L 94.68 ₹/L
सिरोही – 110.07 ₹/L 95.16 ₹/L
टोंक – 109.02 ₹/L 94.20 ₹/L
उदयपुर – 109.47 ₹/L 94.62 ₹/L

ऐसे तय होते हैं सभी दिन रेट

बता दे सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनी जैसे IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत रोज सुबह 6 बजे अपडेट होता रहता है. यही नहीं इसकी सुबह छह बजे से नई दरें लागू की गयी है. दरअसल इस नए दर में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है.