Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessडाकघर की एक योजना, 5 साल में कर देगी मालामाल

डाकघर की एक योजना, 5 साल में कर देगी मालामाल

Post office scheme: अगर आप अपना या अपने बच्चों का भविष्य सिक्योर करना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जिससे हर महीने आपकी कमाई होगी, चलिए जानते हैं कैसे –

- Advertisement -

अगर आप भी हर महीने कमाई करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस का MIS अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। यह स्कीम यह स्कीम मंथली इनकम के लिए बनाई गई है हर महीने आप की कितनी कमाई होगी यह बात पर निर्भर करती है कि आपने इस स्कीम में कितना पैसा लगाया है। यह स्कीम पेंशन का एक अच्छा विकल्प है।
सरकारी नौकरी नहीं है और ना ही एक बड़ी प्राइवेट कंपनी में नौकरी है उन लोगों के लिए यह स्कीम पेंशन का एक अच्छा विकल्प है।
यह स्कीम पोस्ट ऑफिस चलाता है और पोस्ट ऑफिस की स्कीम सुरक्षा की गारंटी के साथ आती हैं के साथ आती हैं।

यदि आप अपने अकाउंट में 3.50 लाख रुपए जमा करवाते हैं तो हर महीने उसका ब्याज आपको 1925 रुपए प्राप्त होना शुरू होगा!
वहीं अगर आप 2 लाख जमा कराते हैं तो ब्याज दर के हिसाब से आपको 1100 रुपए प्रतिमाह मिलेगा। जो कि 5 साल बाद कुल बयाज 66000 रुपए हो जाएगा! इस स्कीम में निवेश करने पर टैक्स में भी छूट मिलती है।

- Advertisement -

कैसे उठा सकते हैं MIS स्कीम का लाभ

Step 1. आप देशभर के किसी भी पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं।
step 2. खाते का मिनिमम बैलेंस हजार रुपए होना चाहिए , यह हजार रुपे आपको अपने अकाउंट में हमेशा मेंटेन कर कर रखने हैं।
step 3. आप इस अकाउंट में 4.5 लाख रुपए अधिकतम जमा करा सकते हैं।
step 4. अगर आप यह अकाउंट अपने बच्चों के नाम पर खुलवाना चाहते हैं तो आपके बच्चे की आयु 10 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
step 5. बता दे इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 वर्ष है।

- Advertisement -
Tazahindisamachar
Tazahindisamachar
यह tazahindisamachar.com की एडमिन प्रोफाइल है। एडमिन पैनल से लगने वाली ख़बरें विशेषज्ञों द्वारा लगाई जाती है। सरकार की योजनाएं और विशेष ख़बरों के लिए यह प्रोफाइल काम में ली जाती है। ख़बरों को लेकर किसी भी तरह के सुझाव आप हमें भेज सकते हैं। देश भर में सभी राज्यों के चुनाव की पल पल की अपडेट आप तक पहुँचाने की कोशिश करेंगे। हम रिसर्च स्टोरी को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। हमारे पाठकों तक सच्ची और अच्छी खबर पहुँचाने में सभी टीम सदस्य मेहनत कर रहे हैं। युवाओं के लिए रोजगारपरक ख़बरें देना और एजुकेशन की लेटेस्ट अपडेट से जागरूक रखना भी हमारा उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular