Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessRajasthan Election 2023: क्या सचिन पायलट बनेंगे CM! या नाराज गुर्जर वर्ग...

Rajasthan Election 2023: क्या सचिन पायलट बनेंगे CM! या नाराज गुर्जर वर्ग से BJP को होगा फायदा!

Rajasthan-gurjar-angry-from-congress:  राजस्थान में चुनाव को अब बहुत ही कम दिन बचे है. इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस काफी ज्यादा परेशान चल रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि गुर्जर समाज कांग्रेस से अच्छा खासा नाराज़ है.इस नाराजगी ने कांग्रेस की चिंता को बढ़ा दी है. बता दे राजस्थान में करीब 50 विधानसभा सीटों पर प्रभाव रखने वाले कुल आबादी के नौ फीसदी गुर्जरों का मनना है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता जुटे हुए हैं. वही गुर्जर समाज का कहना है कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में हमने कांग्रेस को यह सोचकर वोट दिया कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनेगे. लेकिन उस वक़्त पायलट कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बना दिए गए थे.

- Advertisement -

बीजेपी का समर्थन कर रही है गुर्जर समाज

आपकी जानकारी के लिए बता दे उस वक़्त इ चुनाव में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी के साथ साथ पूरा राष्ट्रीय पायलट के चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात कहता रहा, लेकिन बाद में अशोक गहलोत को सीएम बनाकर गुर्जर समाज को धोखा दे दिया. इस वज से पायलट भी कांग्रेस से ख़ासा नाराज़ थे. इस बार के चुनाव में गुर्जर समाज अपना गुस्सा इस हद तक दिखा रहे है कि अब खु वोलकर भाजपा का समर्थन कर रहे हैं और उन्हें वोट देने की बात कर रहे है.

कई सारे इलाकों में नेता का विरोध

बता दे पायलट खेमे की बगावत के वक़्त गहलोत खेमे में शामिल रहने वाले मंत्रियों और विधायकों का गुर्जर बहुल विधानसभा क्षेत्रों में खुलकर विरोध किया जा रहा है. दरअसल गुर्जर समाज की नाराजगी को देखकर पार्टी आलाकमान ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है. यही नहीं राहुल और प्रियंका गांधी के आदेश पर प्रचार सामग्री में पायलट के फोटो का दो दिन से इस्तमाल किया जा रहा है. बावजूद इसके गुर्जर समाज का कहना है कि क्या गारंटी है कि सत्ता में आने पर कांग्रेस पायलट को ही सीएम बनाएगी और अशोक गहलोत को नहीं.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular