Realme 8 Pro: भारतीय बाजार में ज्यादातर सभी चाइनीज फोन कंपनियां. क्रेजी फीचर्स वाले 5G फोन लॉन्च कर रहीं है. इसी बीच Realme के 5G स्मार्टफोन भी खूब तहलका मचा रहें है. आज भी कई सारे Realme के ऐसे फोन है. जो पिछले साल लॉन्च हुए. लेकिन उनकी सेल्स आज भी नए नए स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है.

Realme एक ऐसी 5G स्मार्ट फोन कंपनी है. जो बड़ी बड़ी और जानी मानी फोन कंपनियों के पसीने निकालती दिख रही है. Vivo और Oppo जैसे स्मार्टफोन भी अब Realme के सामने पानी भरते नजर आने लगे है.

इस खबर में हम बात कर रहें है. Realme के स्मार्टफोन Realme C55 5G Smartphone की. बहुत जल्दी अब Realme का ये फोन भारतीय बाजार में पेश होने वाला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि. मार्च में ही इस फोन की लॉन्चिंग हो जायेगी. आइए आपको विस्तार से बताते है. Realme के इस नए हैंडसेट Realme C55 5G Smartphone के बारे में.

Realme C55 5G Smartphone Features

Realme के इस फोन में आपको 6.52 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा. ये डिस्प्ले आपको फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलेगी. प्रोसेसर की बात करें तो. ये फोन Helio G88 चिपसेट पर काम करेगा. फोन के वर्किंग सिस्टम की बात करें तो. ये फोन Andorid 12 पर काम करेगा.

इसके अलावा आपको इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध मिलेगा. बैटरी के मामले में इसमें आपकों 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली. 5,000mAh की दमदार और पावरफुल बैटरी दी गई है.

Realme C55 Smartphone Camera

Realme के इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. इस फोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. बाकी के दो अन्य कैमरे 2 मेगापिक्सल के है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी कैमरा के तौर पर इसमें. आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.