नई दिल्ली। स्मार्टफोन के बाजार में कपंनियां नए फीचर्स वाले   शानदार स्मार्ट फोन है। यह हैन्डसेट एंड्रॉयड ऑपरेट है, इस फोन के आकार की बात करें तो इसका साइज़ 163.64 × 74.29 × 8.80mm है, इस फोन में 128 जीबी इनटर्नल स्टोरेज दिया गया है। इस फोन का नाम रेडमी नोट 12 प्रो है। आगे इस आर्टिकल में आपको इस फोन की पूरी स्पेसीफिकेशन दी जा रही है। साथ ही बताएंगे फोन की कीमत भी।

Redmi Note 12 Pro स्मार्टफोन का कैमरा

Redmi Note 12 Pro स्मार्टफोन का कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 3 कैमरे दिए गए है जिसमें  पहला कैमरा  50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। । जबकि सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 12 Proके फीचर्स

Redmi Note 12 Proके फीचर्स की बात करें तो इस फोन की स्क्रीन 6.60 इंच की दी गई है,है जिसका रेजल्यूशन कंपनी ने 2400×1080 का दिया है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।  इस फोन में कपंनी ने 6 जीबी+ 8 जीबी + 12 जीबी की रैम  के साथ128GB + 128  + 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है।

Redmi Note 12 Pro की बैटरी

Redmi Note 12 Proकी बैटरी के बारे में बात करें तो  इस हैंडसेट में  4980mAh की बैटरी दी गई है।