नई दिल्ली। Redmi के फोन इन दिनों हर किसी की पहली पसंद बने हुए है क्योकि इस कपंनी के फोन अपनी शानदार क्वालिटि के साथ लो बजट में आते है। जिसे हर वर्ग के लोग खरीदकर पने सपने पूरे कर लेते है। यदि आप इस कंपनी के फोन को खरीदना चाहते है तो रेडमी आपके जल्द ही शानदार फोन पेश करने जा रही है। जिसका नाम Redmi 13C है। आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स के बारें में..

Redmi 13C स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 13C की खासियत के बारे में बात करें को इस फोन की स्क्रीन 6.74 इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ मिलती है। यह मोबाइल फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है।

Redmi 13C कैमरा :

Redmi 13C कैमरा के बारे में बात करें तो यह फोन तीन कैमरे से लैस है। जिसका पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, दूसरा कैमरा एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है।

Redmi 13C बैटरी :

Redmi 13C की बैटरी के बारे में बात करे तो इसमें 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

Redmi 13C की कीमत

Redmi 13C की कीमत की बात करे तो ग्लोबल अमेजन साइट पर सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही इसकी कीमत 11,700 रुपये के करीब है। विदेशी बाजार में यह फोन Midnight Black कलर में पेश किया गया है।