नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी (Redmi) अब जल्द  ही भारतीय मार्केट में अपना एक शानदार नया फोन Redmi 12 को लॉन्च करने जा रही है। जिसकी घोषणा Redmi ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है। स्मार्टफोन MediaTek G88 SoC प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसके अलावा इस फोन में 50-मेगापिक्सल का दमदार कैमरा देखने को मिलता सकता है। इस फोन की बैटरी 5,000mAh की दी जा सकती है।

Redmi अपने स शानदार स्मार्टफोन को भारत में 1 अगस्त तक पेश कर सकता है। इसके पहले इस फोन को यूरोप में तीन कलर आपको बता दें कि Redmi 12 को यूरोप में मिडनाइट ब्लैक, पोलर सिल्वर और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन के साथ पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है। फोन के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियट की कीमत यूरोप में लगभग EUR 199 (लगभग 17,000 रुपये) के करीब कीरखी गई है। वही थाईलैंड में, पोश किए जाने वाले 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत THB 5,299 (लगभग 12,500 रुपये) के करबी की है। भारत में आने के बाद यह किस कीमत के साथ पेश किया जाएगा वो लॉच होने के बाद ही पता चलेगा।

Redmi 12 specifications (expected)

Redmi 12 अभी लॉच नही हुआ है लेकिन जो खबरे लीक ही है उसके मुताबिक सके फीचर शानदार है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Redmi 12 के फीचर्स यूरोप में लॉन्च किए गए वेरियट के समान ही हो सकते है । यह फोन में 6.79-फुल-एचडी+(1,080X2,460 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हेलियो G88 SoC चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है।फोन 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ आ सकता है।

Redmi 12 camera

Redmi 12 फोन तीन कैमरे से लैस होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा कैमरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और तीसरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर देखने को मिल सकता है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 256GB तक eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज दिया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन को लमबे समय तक पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।